मिल्कीपुर। खंडासा थाना क्षेत्र के नंदौली पूरे नया गांव निवासी राजकरन पुत्र रामदीन उम्र 47 वर्ष की बीती रविवार सोमवार की रात गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। परिजनों को सुबह सोकर उठने के बाद घटना की जानकारी हुई। राजकरण घर के बरामदे में सोए हुए थे। घटना की सूचना होते ही क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर थानाध्यक्ष खंडासा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गए। हत्या की खबर से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया। शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि हत्या के कारणों का सुराग नहीं लग सका। घटनास्थल वाले मकान के आस-पास शराब की बोतलें पायीं गई है। मृतक के भाई सती प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किया।
क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राजेश कुमार राय ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है मामले की छानबीन की जा रही है अब तक हत्या के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है।
5