–श्रीराम जन्मभूमि सुरक्षा की हुई समीक्षा
अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को गठित स्थायी समिति की मंगलवार को हुई बैठक में सुरक्षा बाबत समीक्षा की गई। एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह, आईजी अयोध्या केपी सिंह, डीआईजी सीआरपीएफ संजीव राव एवं आईबी के क्षेत्रीय निदेशक रमाकांत गुप्त सहित डीएम नितीश कुमार, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एडीएम कानून व्यवस्था जितेन्द्र कुशवाहा, एएसपी श्रीराम जन्मभूमि परिसर पंकज पांडेय, आरएमओ अर्जुन देव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों आदि ने भाग लिया। इसमें सुरक्षा सम्बंधी मामलों को शासन के निर्देशानुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बिन्दुवार सुरक्षा सम्बंधी प्रस्तुतिकरण दिया।
24 को आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
अयोध्या। राजकीय इंटर कॉलेज में चल रही आयुष मेले एवं प्रदर्शनी में 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आने की सूचना के बाद मंगलवार को डीएम नितीश कुमार ने मेला परिसर का निरीक्षण किया। अयोध्या में प्रान्तीय स्तर के आयुष मेला एवं संबंधित प्रदर्शनी में आमजन को आयुष चिकित्सा पद्वति की जानकारी दी जा रही है।
जिसमेंआयुर्वेद, होम्योपैथिक, यूनानी, नेचुरोपैथी, योग आदि पद्वतियां शामिल है। अयोध्या के महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री की पहल पर ही आयुष मेले का आयोजन किया जा रहा है। निरीक्षण के मौके पर सांसद लल्लू सिंह, सीडीओ अनिता यादव, एडीएम अमित सिंह सहित चिकित्सा एवं आयुष विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण
अयोध्या। डीएम नितीश कुमार ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर भवन का निरीक्षण किया। 99.81 लाख की लागत से बने भवन को कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी से अभी हैंडओवर किया जाना है।
डीएम ने बैठक कक्ष और उसके सम्बंधित कक्षों की साज सज्जा का जायजा लिया। उपनिदेशक सूचना डॉ मुरलीधर सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आरएस यादव, सहायक अभियन्ता डीपी सिंह, जेई वेद प्रकाश वर्मा, अजय शुक्ला व विशेष कार्याधिकारी राम अचल आदि उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कहा है कि इसमें मानक के अनुसार साज सज्जा तीन दिन में पूरा करें।