अपर निदेशक ने टीबी रोगियों को दिए कम्बल व पोषण किट

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-टी.बी. की दवाइयों के नियमित सेवन करने से टीबी रोग हो जाता है ठीक


अयोध्या। जनपद में मंगलवार को प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत डा. अशोक कुमार श्रीवास्तव, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अयोध्या मण्डल ने राजकीय टी0बी0 क्लीनिक में उपचार प्राप्त कर रहे छः मरीजों को एक-एक पोषण किट तथा एक-एक कम्बल वितरित किया।

अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने सभी क्षय मरीजों को बताया कि सरकार द्वारा निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत 500 रूपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। सभी प्रकार की टी0बी0 की दवायें तथा जांच मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / नोडल जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 आर0 के0 सक्सेना ने प्रधानमंत्री टी0बी0मुक्त भारत के प्रगति से अपर निदेशक, को अवगत कराया । जिस पर अपर निदेशक, ने जनपद के सभी सम्मानित जन प्रतिनिधियों व्यापार संघ के पदाधिकारयों नागरिकों अधिकारियों कर्मचारियों आदि से अपील की, कि इस जनभागीदारी अभियान में अपना योगदान करें तथा क्षय मरीजों को गोद लें, ।

क्षय रोगी भी हमारे आपके ही अपने हैं इनसे भेदभाव न करें स आप जितना इनका मनोबल बढ़ाएंगे यह बहुत जल्द ही स्वस्थ होंगे। जिला कार्यक्रम समन्वयक अनंत प्रताप सिंह, ने क्षय मरीजों को जानकारी दी कि निर्धारित अवधि पर जांच कराने तथा टी0बी0 की दवाइयों के नियमित सेवन करने से टी0बी0 रोग ठीक हो जाता है।

15 दिसम्बर को आयोजित निक्षय दिवस पर जनपद के सभी चिकित्सा इकाइयां (जिला चिकित्सालय, सी0एच0सी0,पी0एच0सी0 तथा एच0डब्लू0सी0) पर 4534 मरीजों ने पंजीकरण कराया। जिसमें से 535 संभावित क्षय मरीज पाये गये , इसमें से 434 के बलगम के नमूने एकत्र किये गये, जांच में 29 नये क्षय मरीज मिले जिनका इलाज प्रारम्भ किया गया है । निक्षय दिवस प्रत्येक माह की 15 तारीख को मनाया जायेगा।

इसे भी पढ़े  एपीएस सम्मान-चिन्ह से डा. मनदर्शन हुए अलंकृत

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya