राम की पैड़ी का किया निरीक्षण
अयेध्या। जनपद के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव सिंचाई टी वेंकटेश ने मसौधा ब्लॉक के कृषि प्रक्षेत्र में पौधरोपण कर महाकुंभ का शुभारम्भ किया इसके बाद उन्होंने राम की पैड़ी पर भी पौधरोपण कर पैड़ी के जलप्रवाह का निरीक्षण किया। इस मौके पर डीएम अनुज झा व नगर आयुक्त डॉ नीरज शुक्ला भी मौजूद रहे। जनपद में 34 लाख13 हज़ार 440 पौध रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसे शत प्रतिशत रोपित करने का दावा किया गया है। जिलाधिकारी अनुज झा के अनुसार वन एवं वन्य जीव विभाग को 17 लाख 73 हजार, पर्यावरण विभाग को 88500 ग्राम विकास विभाग को 962400 राजस्व विभाग को 108600 पंचायती राज विभाग को 109600 औद्योगिक विभाग को 2800 नगर विकास विभाग को 16100 लोक निर्माण विभाग को 7900 सिंचाई विभाग को भी 7900 कृषि विभाग को 190510 पशुपालन विभाग को 4500 सहकारिता विभाग को 4400 उद्योग विकास को 6200 ऊर्जा विभाग को 3600 माध्यमिक शिक्षा को 2190 बेसिक शिक्षा को भी 2190 प्राविधिक शिक्षा को 4100 उच्च शिक्षा को 15600 श्रम विभाग को 2400 स्वास्थ्य विभाग को 7200 परिवहन विभाग को 2400 रेलवे विभाग को 14600 रक्षा विभाग को 6000 उद्यान विभाग 66100 व पुलिस विभाग को 5200 पौध रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है।