377 वाहनों का चालान 8 को किया गया सीज
अयोध्या। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा जनपदवासियों से लॉकडाउन में पूर्ण सहयोग देने की अपील की गयी तथा लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करते हुये जनपद के विभिन्न थानो द्वारा लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को 56 व्यक्तियों के विरूद्व 34 अभियोग/चालानी रिपोर्ट पंजीकृत किया गया,जिसमें पूराकलन्दर में आठ, कैन्ट, इनायतनगर, हैदरगंज, में चार, रूदौली में तीन, महराजगंज,को0नगर में दो, रामजन्मभूमि, तारून, गोसाईगंज, कुमारगंज, मवई में एक व 426 वाहनों को चेक किया गया 377 वाहनों का चालान किया गया 8 वाहनों को सीज किया लगभग 4500 रूपये समन शुल्क वसूला गया। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर थाना खण्डासा में अभियुक्त मो0 कलाम उर्फ कल्लन पुत्र सईद नि0 रायपट्टी थाना खण्डासा अयोध्या अभि0 द्वारा मा0 प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का आपत्तिजनक फोटो अपनी फेसबुक आईडी पर अपलोड करना। जिसके संबंध में थाना खण्डासा में मु0अ0सं0 109/20, धारा 505(2) भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
जनपद में अब तक 1155 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 491 अभियोग पंजीकृत किये गये है व 18.578 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 8,089 वाहनों का चालान किया गया 9513 वाहन सीज किये गये है लगभग 3,46,400 रूपये समन शुल्क वसूला गया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर थाना को0नगर में चार,को0अयोध्या,बीकापुर में दो, पूराकलन्दर में दो,कैन्ट,हैदरगंज,इनायतनगर,खण्डासा में एक कुल चैदह अभियोग आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में की धाराओं में पंजीकृत किये गये है।
नियमों को दरकिनार कर 16वें दिन दो को किया गया क्वारंटाइन
मिल्कीपुर। क्वारंटाइन नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां गांव पहुंचने के 16 वें दिन दो लोगों को किया गया क्वारंटाइन। मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत ग्रामसभा सिधौना में क्वारंटाइन के सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जहां 29 मार्च को घर पहुंचे दो लोगों को 13 अप्रैल को बगैर किसी लक्षण के जबरन क्वारंटाइन कर दिया गया। मामला ग्राम सभा सिधौना के बसापुर गांव का जहां के संतोष कुमार व नंदिनी बीते 18 मार्च को दिल्ली से चलकर 29 मार्च को अपने घर पहुंचे थे इनके साथ ही गांव के अरुण कुमार, अर्जुन पुत्रगण राम कलप, राजित राम पुत्र ओमप्रकाश, चंद्रकेश पुत्र रामू, कुलदीप पुत्र भवानी ,रामभवन पुत्र राम पलट भी 29 मार्च को ही संतोष के साथ घर पहुंचे थे यही नहीं सिधौना गांव के ही प्रमोद पुत्र जंगली, सीता पत्नी प्रमोद, पूनम पत्नी विनोद, विनोद पुत्र जंगली भी 28 मार्च को प्रदेश से घर आए थे। इन लोगों को ना तो अभी तक क्वारंटाइन किया गया और ना ही इनके बारे में कोई स्पष्ट रिपोर्ट ही। प्रकरण की जानकारी प्रशासन व अन्य लोगों के साथ-साथ मीडिया कर्मियों को तब हुई जब सन्तोष के परिजनों द्वारा इस बात की चर्चा आम की गई कि 16 वें दिन क्वारंटाइन किए जाने का क्या उचित है यदि किया भी गया तो साथ आए सभी लोगों को क्वारंटाइन करना था। उल्लेखनीय है कि पूरा देश जहां कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है जिसको देखते हुए सरकार ने लाक डाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ा दी है ऐसे में सिधौना गांव में कोरोना वायरस से हो रही जंग से कैसे निपटा जा रहा है यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।