Breaking News

लाकडाउन का उल्लघन करने वाले 39 लोगों के विरूद्व की गई कार्यवाही

65 वाहनों का चालान, 09 सीज व लगभग 25,00 रूपये वसूला गया समन शुल्क

अयोध्या। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जनपदवासियों से लॉकडाउन में पूर्ण सहयोग देने की अपील की गयी तथा लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करते हुये जनपद के विभिन्न थानो द्वारा लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
सोमवार को को 39 व्यक्तियों के विरूद्व 36 अभियोग/चालानी रिपोर्ट पंजीकृत किया गया,एवं 198 वाहनों को चेक किया गया, 65 वाहनों का चालान किया गया 09 वाहनों को सीज किया लगभग 25,00 रूपये समन शुल्क वसूला गया।थाना को0नगर में अभियुक्त हरदीप सिंह पुत्र जसविन्दर सिंह नि0 डीएम आवास के पास सिविल लाइन थाना को0नगर अयोध्या कोरोना महामारी संक्रम ा के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा अपनी टायर की दुकान खोलकर भीड़ एकत्र करना, जिससे संक्रम ा की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना को0नगर में मु0अ0सं0 361/20 धारा 188, 269 भादवि व 3 महामारी अधि0 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना को0बीकापुर में अभियुक्त रमाशंकर मिश्र पुत्र स्व0 राजितराम नि0 परूवा थाना को0बीकापुर अयोध्या आदि 12 नफर कोरोना महामारी संक्रम ा के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0ग ा द्वारा एकत्र होकर बाते करना जिससे संक्रम ा की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना को0बीकापुर में मु0अ0सं0 380/20 धारा 188, 269 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
● जनपद में अब तक 5251 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 3276 अभियोग पंजीकृत किये गये है व 33,628 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 19536 वाहनों का चालान किया गया 1,686 वाहन सीज किये गये है लगभग 13,93,200 रूपये समन शुल्क वसूला गया।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर थाना को0नगर में नौ,को0अयोध्या में पांच बीकापुर व इनायतनगर में तीन, पूराकलन्दर में मे तीन,गोसाईगंज में दो,कैन्ट,हैदरगंज,तारून,खण्डासा,रूदौली में एक कुल 28 अभियोग आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में पंजीकृत किये गये है।

इसे भी पढ़े  जेबी बाल सदन में मनाया गया खेल दिवस

मास्क पहनने के फायदेः-

सुरक्षित मास्क पहनकर वायरस के सांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश की संभावनाएं कम होती हैं। जिससे इसका प्रसार रुक सकता है। सभी लोग मास्क पहने तो कोरोना को हराने में आसानी होगी। मास्क पहनने से पहले उसे साफ अवश्य करें। अपना हाथ भी अच्छे से धोएं। बिना साफ किए एक बार उपयोग कर चुके मास्क का इस्तेमाल नहीं करें। जिन लोगों को कोई बीमारी नहीं है या सांस लेने की परेशानी नहीं है, वे घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें क्यों की संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकली ड्रॉपलेट्स हवा में होती हैं, मास्क पहनने से बचाव में मदद मिलेगी। अतः सभी जनपद वासी से अपील की जाती है की बिना मास्क के घर के बाहर न निकले,गली मोहल्लों मे भीड़ न लगाये।

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज

-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.