66 वाहनों का चालान 10 को किया गया सीज
अयोध्या। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जनपदवासियों से लॉकडाउन में पूर्ण सहयोग देने की अपील की गयी तथा लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करते हुये जनपद के विभिन्न थानो द्वारा लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को 83 व्यक्तियों के विरूद्व 56 अभियोग/चालानी रिपोर्ट पंजीकृत किया गया जिसमें थाना कोतवाली नगर में 17 पूराकलन्दर व खण्डासा में छः, कुमारगंज में पांच, पटरंगा मे चार, हैदरगंज, तारून, मवई, रूदौली में दो, कैन्ट, को0अयोध्या, इनायतनगर, बीकापुर, रामजन्मभूमि में एक एवं 406 वाहनों को चेक किया गया 366 वाहनों का चालान किया गया 10 वाहनों को सीज किया लगभग 2300 रूपये समन शुल्क वसूला गया। जनपद में अब तक 1099 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 457 अभियोग पंजीकृत किये गये है व 18152 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 7712 वाहनों का चालान किया गया 943 वाहन सीज किये गये है लगभग 3,41,900 रूपये समन शुल्क वसूला गया।
वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर थाना को0नगर में चार,कोतवाली अयोध्या,बीकापुर में दो, पूराकलन्दर में दो, कैन्ट, हैदरगंज, इनायतनगर में एक कुल तेरह अभियोग आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में की धाराओं में पंजीकृत किये गये है।