अयोध्या। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने चोरी हुई चांदी की गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अयोध्या निवासी आरोपी आदित्य चौहान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की चांदी की गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति बरामद की गई है। मूर्ति की ऊंचाई लगभग 3.6 इंच है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक यशवंत द्विवेदी, कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह और कांस्टेबल धर्मेंद्र सरोज शामिल थे।
3