मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना अंतर्गत कदनपुर पूरे कुर्मी गांव निवासी रामसजीवन पुत्र चंद्रपाल अपनी पत्नी के साथ घर पर आए तो देखा कि गांव के रामसहाय पुत्र राम हराख, जितेंद्र कुमार पुत्र राम सहाय , सावित्री पत्नी रामसहाय सुमन पुत्री राम सहाय मेरा गूलर का पेड़ काट कर गिरा दिया था। पेड़ काटने से मना करने पर उपरोक्त दबंग ने मारपीट के लिए आमादा हो गए जब तक राम सजीवन कुछ समझ पाते तब तक रामसहाय रामसजीवन को गाली गलौज करते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया लहूलुहान हुए रामसजीवन किसी तरीके से भाग कर अपने घर पहुंचे पीछे से गाली देते हुए दबंगों ने भी राम सजीवन के घर में घुसकर महिलाओं से भी मारपीट की।
पीड़ित रामसजीवन पुत्र चंद्रपाल इनायतनगर कोतवाली पहुंचकर चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी तहरीर मिलते ही इनायतनगर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ अपराध संख्या 478/19 धारा 323, 452, 324 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
19