Breaking News

चोरी की ब्रेजा कार के साथ आरोपी गिरफ्तार

रौनाही पुलिस को मिली बड़ी सफलता


सोहावल ।थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग लखौरी गाँव के समीप फ्लाईओवर के पास से चोरी की एक कार के साथ पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान एस पी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर अपर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र प्रताप गौतम के मार्गदर्शन एवं प्र0नि0 रौनाही शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन व व्यक्ति चेंकिग के दौरान लखौरी पुल के नीचे एक व्यक्ति एक चोरी की ब्रेजा सफेद रंग कार के पकड़ गया।

पूछताछ में पकड़े गए युवक ने नाम अपना नाम नगवेन्जमी वशुम पुत्र नबेन्गई वशुम नि0 तलोई थाना सामदल जिला उखरूल प्रान्त मणिपुर तथा हालपता 302 S/F, C 114 कन्ट्रीवाइड अपार्टमेन्ट मोहम्मदपुर आर0 के0 पूरम दक्षिण पश्चिम दिल्ली बताया एवं उसके पास से ब्रेजा कार नं0 AS01EV1011 व आर0सी0 को मोबाइल एप से चेक करने पर वाहन स्वामी धीरज मेदही S/O बंगशीधर मेदही नि0 गोहाटी होना पाया गया । जिनसे वार्ता करने पर पता चला कि उक्त वाहन सं0 AS01EV1011 वाहन स्वामी धीरज मेदही के पास है ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से पकड़ी गयी ब्रेजा कार का असली नम्बर DL1CAC6323 का नम्बर प्लेट बदलकर गाड़ी नं0 AS01EV1011 करा दिया था तथा असली इंजन नं0 K15BN4005353 एवं चेचिस नं0 MA3NYFJ1SLC640812 को मिटाकर गाड़ी नं0 AS01EV1011 के इंजन नं0 K15BN4147785 एवं चेचिस नं0 MA3NYFJISMF783790 करवा दिया था। गाडी की आर0 सी0 डुप्लीकेट बनवाया था एवं अभियुक्त दिल्ली से चोरी किये हुये उक्त ब्रेजा कार से नागालैण्ड जा रहा था । इस सम्बंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी के विरुद्ध थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  सीएम योगी ने पार्टी पदाधिकारियों को दिया मिल्कीपुर उपचुनाव विजय का मंत्र

About Next Khabar Team

Check Also

निषाद जयंती के अध्यक्ष का किया गया स्वागत, जिला अध्यक्ष पद पर बढ़ी कडुवाहट

-निषाद जयंती के अध्यक्ष बनाए गए हैं राम दुलार निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद समाज में …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.