अयोध्या। सहादतगंज से लेकर अयोध्या नयाघाट तक बन रहे रामपथ पर फिर हादसा हुआ है। स्कूटी सवार युवक हादसे में ब्रेन हैमरेज का शिकार हो गया। घायल को अस्पताल प्रशासन ने उपचार के लिए भर्ती किया है। बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर दोपहर नगर कोतवाली क्षेत्र के बल्लाहाता मोहल्ले का रहने वाला 36 वर्षीय संदीप चौरसिया पुत्र स्व. कैलाशनाथ अपने घर से घरेलू सामान लाने के लिए स्कूटी से सिविल लाइन क्षेत्र जा रहा था।
इसी दौरान दोपहर रिकाबगंज हनुमानगढ़ी के पास रामपथ पर एक हाइवा वाहन से पाइप को उठाकर दूसरी जगह ले जाया जा रहा था। अचानक पट्टे से पाइप सरकने के चलते पाइप उसकी स्कूटी में जा टकराई और संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल संदीप को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया और हाइवा के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
अस्पताल प्रशासन का कहना है की युवक को ब्रेन हैमरेज जैसी शिकायत है और भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि अभी मामले शिकायत नहीं मिली है। शिकायत के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।