कृषि विवि में आज से होगा शिक्षाविदों का जमावड़ा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे शिक्षाविद

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौघ्द्योगिक विश्वविद्यालय में आज से तीन दिनों तक शिक्षाविदों का जमावड़ा रहेगा। इस बैठक में देश भर के 21 राज्यों से शिक्षाविद कृषि विश्वविघ्द्यालय पहुंचेंगे। यह शिक्षाविद अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की 15 से 17 जून तक चलने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे।यह बैठक कृषि विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में आयोजित की गई है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में  इस बैठक को लेकर प्रसार निदेशालय में अधिकारियों ने तैयारी की समीक्षा बैठक की। कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ आलोक कुमार सिंह, निर्देशक प्रसार डॉ आर आर सिंह एवं वानिकी अधिष्ठाता डॉ संजय पाठक ने अगले तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम से सभी को अवगत कराया।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में शिक्षाविद शिक्षा की पद्धतियों एवं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा करेंगे।  इसके साथ साथ शिक्षा जगत में आमूलचूक परिवर्तन लाने के लिए सरकार और शिक्षकों के बीच आपसी सामंजस्य बनाने पर भी चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में विभिन्न प्रांतों से अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष और महामंत्री भी शामिल होंगे।

इसे भी पढ़े  फिल्म दर्शनः संभाजी के बलिदान ने खींचा संतों का ध्यान
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya