अयोध्या। विद्यार्थी परिषद छात्र हित एवं राष्ट्रीय हित में काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर कार्य करता है जिसमें परिषद के कार्य गति देने के लिए समय-समय पर कार्यकारिणी का गठन किया जाता है जो कि राष्ट्रीय प्रांतीय नगरीय एवं परिषद के स्वरूप में रहती है इसी कड़ी में धार नगर विद्यार्थी कार्य विस्तार हेतु महानगर इकाई का गठन एबीवीपी कार्यालय छात्रशक्ति भवन बेनीगंज अयोध्या पर हुआ। जिसमें सर्व सहमति से परिषद के महानगर अध्यक्ष के रूप में डॉ मोनिका परमार व महानगर मंत्री आशुतोष पाण्डेय को चुनाव अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने घोषित किया। महानगर उपाध्यक्ष के रूप में रवि सिंह , बिरजेंद्र चतुर्वेदी व महानगर सह मंत्री के लिए यश अग्रवाल , राहुल वर्मा , तृप्ति सिंह , युगल तिवारी , आँचल मौर्या की घोषणा की गई द्य महानगर कार्यकरिणी सदस्य के रूप में बलराम सिंह , सुनील गुप्ता , इन्द्रसेन यादव , शशि प्रकाश का नाम घोषित किया गया द्य मेडिविजन प्रमुख के रूप में त्रिपुरारी सिंह राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख शिवम कुमार सोसल मीडिया रोशन पाण्डेय की घोषणा हुई द्यविभाग संगठन मंत्री अभिलाष ने सभी कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बृजेश वर्मा , पूर्व प्रांत मंत्री रमन सिंह , महानगर संगठन मंत्री मयंक उपस्थित रहें।
0