अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष चौ0 रामसिंह पटेल का 41वाँ जन्मदिन पार्टी कार्यालय आनंद नगर गौहनिया चौराहा पर युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा की अगुवाई में फूलमालाओं से स्वागत करते हुए केक काट कर मनाया गया ।कार्यक्रम का संचालन युवा रालोद नेता सुनील शर्मा ने किया इस मौके पर चौ0 रामसिंह पटेल ने कहा कि किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी के आदर्शों पर चलते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 चौधरी अजित सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा0 जयतं चौधरी की नेतृत्व में जीवन पर्यन्त किसानों, युवाओं,मजदूरों, मजलूमों की लडाई लडता रहूँगा श्री पटेल ने पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को चलाये जा रहे सदस्यता अभियान में तेजी लाने का अनुरोध किया और अपने जन्मदिन पर बधाई देने वालों धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस मौके पर युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा ने सभी आगन्तुकों का स्वागत वंदन अभिनन्दन करते हुए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में नेतराम वर्मा,बबलू यादव, सुनील शर्मा, मलहूराम शाहू,हरविजय वर्मा, राजकुमार शर्मा, जितेन्द्र यादव, अवधेश रावत,पारसनाथ गौतम,आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रालोद कार्यकर्ताओं ने मनाया जिलाध्यक्ष का 51वां जन्मदिन
20
previous post