मन्दिर परिसर में मिला पत्थर बना कौतूहल, शुरू हो गयी पूजा-अर्चना
फैजाबाद। आस्था व अंधविश्वास की चमत्कारी घटना शहर के एक मन्दिर परिसर में कौतूहल का विषय बन गयी। कोतवाली नगर क्षेत्र के कोरखाना मोहल्ले में एक बालाजी मंदिर है जिसमें मोहल्ले वाले पूजा-पाठ करते हैं। इसी मंदिर के परिसर में बर्फानी बाबा के आकार में एक पत्थर दिखाई पड़ा जिसके बाद मंदिर के पुजारी रमेश ने इसे बर्फानी बाबा अमरनाथ का चमत्कार समझ बैठे और फिर शुरू हुआ पूजा-अर्चना का दौर। आसपास की महिलाएं और पुरुष पहुंचकर पत्थर को बर्फानी बाबा समझकर पूजा अर्चना शुरू कर दी यहीं नहीं मंदिर परिसर में भजन कीर्तन भी शुरू हो गया है। एक तो सावन का महीना दूसरे बर्फानी बाबा के रूप में यह पत्थर लोगों के अंदर आस्था का ज्वार पैदा कर रहा है। अब इसे आस्था कहें या अंधविश्वास एक पत्थर को लोग बर्फानी बाबा समझकर अपना सब कुछ भूल बैठे हैं। लोगों को लग रहा है कि साक्षात बर्फानी बाबा प्रकट होकर कृपा बरसा रहे हैं। लोगों की आस्था का यह आलम है कि मंदिर के परिसर में बैठकर बाबा शिव के भजन कीर्तन भी शुरू कर दिए हैं।मोहल्ले वालों ने ये भी तय कर लिया है कि इस पत्थर वाले स्थान पर अब एक मंदिर बनाया जाएगा जो शिव बाबा या बर्फानी बाबा के नाम से जाना जाएगा। दूसरी तरफ मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में जो फुटेज सामने आया है वो कौतूहल का विषय बन गया है।सीसीटीवी फुटेज में मंदिर के ऊपर बगल में एक ऐसी रोशनी दिखाई पड़ रही है जो लोगों के लिए चमत्कार बन कर सामने आ रही है। लोगों का कहना है कि यह चमत्कार ही है जो रोशनी बर्फानी बाबा के ऊपर पड़ रही है। अब ये रोशनी किस चीज की है यह तो जांच का विषय है लेकिन लोगों में कौतूहल का विषय जरूर बना है।