हर साल 10 लाख युवाओं को रोजगार देगी “आप” : सभाजीत सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-आप की सरकार बनने पर युवाओं को नौकरी न म‍िलने तक प्रत‍िमाह म‍िलेगा पांच हजार रुपये का बेरोजगारी भत्‍ता

यूपी में 2 जनवरी को लखनऊ में महारैली करके अरविंद केजरीवाल चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे

अयोध्या । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो हर साल बेरोजगार युवाओं को 10 लाख नौकरी देगी जब तक नौकरी नहीं मिल पाएगी ₹5000 रुपया प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देगी ।

श्री सिंह सिविल लाइंस स्थित एक होटल सभागार में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उप्र के व‍िधानसभा चुनाव में युवाओं का समर्थन जुटाने के ल‍िए सभी जिलों और विधानसभाओं में को रोजगार गारंटी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। श्री सिंह ने कहा कि इसके साथ ही शिक्षा मित्र, शिक्षा अनुदेशक, शिक्षा प्रेरक , आशा बहू आंगनबाड़ी कार्यकत्री, होमगार्ड के जवान पीआरडी जवान शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी, मिड डे मील के रसोईयो और सभी आंदोलनरत युवाओं की मांगों को पूरा किया जाएगा ।


प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार पर युवाओं से वादा ख‍िलाफी का आरोप लगाया और उसे पेपर लीक सरकार बताया। उत्तर प्रदेश का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, लोगों का योगी जी की सरकार से मोहभंग हो रहा है। श्री सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर बहुत ही बड़ा मजाक किया है। यूपी में रोजगार मांगने वाले नौजवानों पर योगी सरकार द्वारा किस तरह से लाठियां भांजी जाती हैं, यह पूरा देश देख चुका है। 70 लाख रोजगार देने का वादा इन्होंने किया था, लेकिन जब भी रोजगार के लिए कोई परीक्षा होती है, तो परीक्षा का पेपर लीक करने में योगी राज नंबर वन है।

इसे भी पढ़े  काफी मशीन में धमाके से विकलांग हुआ मशीन चला रहा युवक

रोजगार की आस लगाए हुए युवा मेहनत करता है और सोचता है कि पेपर देगा, पास करेगा, उसके बाद में उसकी जॉब लगेगी, लेकिन अंत में जब वह पेपर देने जाता है तो पता चलता है कि पेपर लीक हो गया। श्री सिंह ने जिले के युवाओं से अपील की है कि अपना एक -एक वोट से आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाइए। आपके एक-एक वोट से ईमानदारी से रोजगार निकलेंगे और कोई पेपर लीक नहीं होगा। कहा- उत्तर प्रदेश के युवाओं के भविष्य के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा आम आदमी पार्टी की ओर से की जा रही है।आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2 जनवरी को लखनऊ में महारैली करके अरविंद केजरीवाल चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।इसको लेकर जिलेवार तैयारियां शुरू हुई आज जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई हजारों की संख्या में लोग 2 जनवरी को अरविंद केजरीवाल की महारैली में शामिल होंगे।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने किया । संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी दिनेश चंद्र गौतम ने किया।
बैठक में मोहम्मद नदीम रजा गोसाईगंज के प्रभारी आलोक कुमार द्विवेदी मिल्कीपुर के प्रभारी हर्ष वर्धन कोरी मनोज मिश्रा अरुण कुमार यादव एडवोकेट गायत्री मिश्रा राम कुमार साहनी सूरज प्रधान यूके द्विवेदी संदीप पटेल गुड़िया खान गुलाम गौस मोहम्मद हैदर राजीव पाठक प्रहलाद शर्मा मोहम्मद शारजाह धर्मेंद्र सेठ विकास वर्मा सुनील मौर्या कृष्ण नाथ यादव मोहम्मद कैफ राम जी वर्मा रंजीत शर्मा जितेंद्र कौशल मुन्नी देवी रामजी सिंह खुश चंद्र लाल राधिका पांडे आदि लोग मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya