in

आप सांसद ने कोरोना व भ्रष्टाचार पर भाजपा सरकार को घेरा

कहा-अव्यवस्था के चलते दाह संस्कार के लिए लगानी पड़ रही लाइन

अयोध्या। रामनगरी पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कोरोना, भ्रष्टाचार व अव्यवस्था पर भाजपा सरकार को जमकर कोसा। आप सांसद ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में 8 दिनों में 7 गुना संक्रमण बढ़ा है। इस दौरान मौत की संख्या में 4 गुना वृद्धि हुई है। शव दाह स्थल पर अंतिम संस्कार के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ रही है। कहा कि अंतिम संस्कार के लिए टोकन लेकर 12 से 24 घंटे का लोग इंतजार कर रहे हैं। वहीं प्रदेश में वैक्सीन की कमी के चलते नागरिकों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। गाजियाबाद, कानपुर नोएडा व गोरखपुर जैसे महानगर में वैक्सीन की कमी के कारण सेंटर बंद हो रहे हैं।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि शामली में दंपति को कोरोना टीका की जगह कुत्ते का टीका लगा दिया गया। भाजपा की योगी सरकार पर हमलावर संजय सिंह ने कहा कि ये वह प्रदेश है जहां पर बलात्कार व हत्या के आरोपी कुलदीप सेंगर की पत्नी को भाजपा ने टिकट दिया। पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में उतरे संजय सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी लोकप्रिय नेता हैं। बंगाल की जनता टीएमसी को ही वोट कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही बोल चुके हैं कि जनता ममता बनर्जी को ही वोट करे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह व कार्यकर्ता भी रहे मौजूद।

इसे भी पढ़े  हाईवे पर अवैध कट्स को किया जाए बंद : डीएम

What do you think?

Written by Next Khabar Team

संवेदनशील बूथों व मतगणना स्थलों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

महापौर ने सेनिटाइज्ड टीमों को किया रवाना