ऑक्सीजन लेवल जांच सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजर के बारे में लोगों को किया जागरूक
अयोध्या। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर उत्तर प्रदेश भर में पार्टी कार्यकर्ता गांव गांव घर घर जाकर ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने अयोध्या विधानसभा के ग्राम सरेठी अवध बिहारी पुरवा कुशवाहा भीखा पुर सहित कई गांव में घर घर जाकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल जांच सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर के बारे में लोगों को जागरूक किया ।
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने घर घर जाकर लोगों के ऑक्सीजन लेवल जांच करने वह सावधानियों को लेकर अभियान चलाया था जिसका नतीजा रहा कि आज दिल्ली में अब प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है श्री सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान व प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के निर्देश पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में जागरूकता को लेकर अभियान चला रहे हैं और घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे है श्री सिंह ने कहा कि पार्टी यूपी के हर गांव में ऑक्सीमीटर पहुंचाने का प्रयास कर रही है पार्टी कार्यकर्ता गांव में लोगों के सहयोग से सहायता कैंप लगाकर ऑक्सिमीटर द्वारा आम लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक करेंगे।
श्री सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना होगा इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के आवाह्नन पर यूपी के हर गांव में ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाया जाएगा जो कोरोना जांच का अभिन्न हिस्सा है, पूरे प्रदेश में सहायता कैंप की शुरुआत हो चुकी है पार्टी कार्यकर्ता गांव में जाकर ऑक्सीमीटर द्वारा लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक कर रहे हैं ,
अयोध्या मिल्कीपुर बीकापुर रुदौली विधानसभा में गांव गांव चल रहा अभियान
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अयोध्या मिल्कीपुर रुदौली विधानसभा क्षेत्रों की गांव गांव जाकर ऑक्सीमीटर द्वारा लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक करने , लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया। अयोध्या विधानसभा के सहनवा गांव में पूर्व प्रधान जुल्फिकार आलम नारायणपुर में मोहम्मद नदीम रजा कुशवाहा किशन कुमार चौधरी गद्दोपुर हर्षवर्धन गार्ड मिल्कीपुर में शौकत अली शाही रुदौली में गंगा बक्स सिंह बीकापुर में नोमान अहमद यूके द्विवेदी अशोक कुमार गौड़ गायत्री मिश्रा दूसरे कई कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर इस अभियान को चला रहे हैं।