कोरोना का कहर जारी, मिले 62 नए पॉजिटिव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। जनपद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को 62 नए कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। अवकाश के बावजूद काफी संख्या में मिले मरीजों को आइसोलेट कराने में स्वास्थ्य महकमा हलकान रहा। रविवार को मिले मरीजों में ग्रामीणांचल के अधिक मरीज मिलने से विभाग में अफरातफरी का माहौल रहा। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1561 पहुंच गई है। जिले में नगर निगम के अलावा ग्रामीणांचल में भी रेपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच अधिकाधिक संख्या में कराई जा रही है। जिसका नतीजा है कि अब ग्रामीण इलाकों में काफी मरीज सामने आ रहे हैं। रविवार को आई रिपोर्ट में जिले में 31 मरीज संक्रमित मिले हैं। इनमें उसरू निवासी एक अधिवक्ता, राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, दर्शननगर का एक स्वास्थ्यकर्मी, पटरंगा थाने में संक्रमित मिले पुलिसकर्मी के तीन संपर्की भी संक्रमित मिले हैं।
इसके अलावा सलारपुर सहादतगंज में एक अधेड़, खोजनपुर मोदहा में एक महिला, नाका चुंगी में एक युवक, तहसीनपुर सोहावल में एक महिला, अमानीगंज के पिठला में एक महिला, मसौधा के नैपुरा में दो लोग, मसौधा ब्लॉक के भगवती नगर कौशलपुरी कॉलोनी फेज-2 में सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित एक महिला, मझवा गद्दोपुर में एक अधेड़, शिवनगर कॉलोनी में एक, श्रीराम पुरम कॉलोनी में एक युवक, अमानीगंज अयोध्या में दो, बीकापुर ब्लॉक के भीखा पांडेय का पुरवा सरायखर्गी में एक, सोहावल के कुंदुर्खाखुर्द में छह वर्षीय बालक, सोहावल के सुचित्तागंज में दो, बीकापुर में एक युवक, शहर के जनौरा में एक अधेड़, मया ब्लॉक के कटरा गोसाईगंज में एक, भगवाभीट पूरा बाजार में एक वृद्ध, बीकापुर के कादीपुर में एक, तारुन के भैंसौली में एक, हैरिंग्टनगंज के परसुही में एक, रुदौली के गोसाई का पुरवा में एक, बीकापुर लुफ्ताबाद बछौली में एक सहित अन्य संक्रमित मिले हैं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya