फैजाबाद। विद्युत वितरण निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति का आन्दोलन 8वें दिन भी जारी रहा। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम कार्यालय में आन्दोलित कर्मचारियों ने विरोध सभा किया। विरोध सभा को इं. हर्ष मुंशी, डी.सी. दीक्षित, सर्वादीन, रघुवेश मिश्र, जयगोविन्द सिंह, सिद्धेश्वर न ाथ पाण्डेय, योगेन्द्र दूबे, विजय पाल सिंह, मो. अहितशाम, आद्या प्रसाद सिंह, इरशाद अली, अनवारूल हक, अरूण कुमार, मो. शफीक, सुशील मौर्या, विनय मौर्या, आनन्द पाण्डेय, हनीफ खां, नूरूल हक, जुरार अहमद आदि ने विचार व्यक्त किया।
वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के सरकारी विभागों पर 10800 करोड़ रूपये का बकाया है विडंम्बना यह है कि सरकार इन बकायों को अदा करने के बजाय घाटे के नाम पर बिजली के निजीकरण का निर्णय ले रही है। बड़े बकायेदार सरकारी विभागों की लखनऊ में बिजली काटी गयी है परन्तु छोटे शहरों में यह अभियान नहीं शुरू हुआ है।