– पत्नी से अक्सर मृतक की होती रहती थी तकरार
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिरखौली के मजरे भवनियापुर निवासी शिव कुमार रावत और उसकी पत्नी मंजू रात में 9 बजे घर से खेत को गेहूं की मड़ाई के लिए निकले थे। सुबह भोर में शिव कुमार की लाश गांव के करीब तमसा नदी के किनारे पड़ी मिली। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर शिव कुमार के भाइयों ने जाकर देखा तो शिव कुमार की लाश पर दोनों आंखों और सिर पर गम्भीर चोटें थी। गले में रस्सी बंधी मिली। इस दौरान मंजू रावत रहस्यमय ढंग से लापता रही। वह घर तब लौटी जब मौके पर पुलिस पहुंच गयी। मौके पर मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने एक स्वर से मंजू के चरित्र पर उंगली उठाते हुए बताया कि इसका संबंध तमसा उस पार स्थित जयराजपुर नामक गांव में रहने वाले एक युवक से था।इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में अक्सर मारपीट होती रहती थी। ग्रामीणों ने एक स्वर से मंजू पर आरोप लगाया इसी ने अपने यार से मिल कर शिव कुमार जैसे सीधे सज्जन व्यक्ति की हत्या करा दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे सतीचौरा चौकी प्रभारी डी एन राय ने लाश का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। रवाना किया तथा मंजू को पुलिस अभिरक्षा में लेकर रौनाही थाना रवाना किया। पुलिस के सामने सबसे बड़ा असमंजस यह है कि मंजू के तीन छोटे छोटे लड़के हैं। सभी लड़के 9 वर्ष के भीतर के हैं। घर में उनका लालन-पालन करने वाला कोई नहीं है शिवकुमार के तीन और अन्य भाई हैं।लेकिन सभी अलग रहते थे किसी का किसी से वास्ता नहीं था।बच्चों का लालन पोषण कौन करें ? यह प्रश्न आ खड़ा हुआ है। घटना के बारे में पूछने पर चौकी प्रभारी डी एन राय ने बताया कि मंजू से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की सही दिशा तय होगी।