-पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया, तीन लोगों का शान्ति भंग में चालान
अयोध्या। नगर कोतवाली के पठान टोलिया मोहल्ले में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद और मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों से कुल नौ लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है। तीन लोगों का शान्ति भंग में चालान किया है।
शनिवार की रात घर के किनारे मार्ग पर खड़े वाहन को लेकर विवाद शुरू हुआ। वाद-विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों के महिला-पुरुष और बच्चे भी शामिल हो गए। डंडा-लाठी और जो कुछ मौके पर मिला, उसी से दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमलवार हुए। किस को हाथ-पैर, तो किसी को सिर अथवा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई। मारपीट में कुल नौ लोगों को चोट आई है।
मामले की जानकारी पर पुलिस ने चोटहिलों को जिला अस्पताल भेजवाया। जिला अस्पताल में पठान टोलिया निवासी एक पक्ष के बादामी देवी (50) पत्नी स्व.सुरेंद्र, इनके बेटे अनूप कुमार (25), अजय कुमार (22),पुत्री इशिका (16) तथा दुसरे पक्ष के राकेश कुमार (45) पुत्र स्व. बैजनाथ, राकेश की पत्नी पूजा (32),पुत्री रिया (16) व रिचा (11) और पट्टीदार रामसेवक (45) पुत्र बरसाती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
साहबगंज चौकी प्रभारी संतोष मौर्या ने बताया कि मामले में एक पक्ष से अनूप कुमार व अजय कुमार तथा दूसरे पक्ष से राकेश के भांजे प्रीतम कुमार (29) पुत्र गोमती प्रसाद निवासी सरेठी दर्शननगर कोतवाली अयोध्या को पाबंद करते हुए शांति भंग में चालान किया गया है।