अयोध्या। सहादतगंज बाईपास ओवरब्रिज पर मंगलवार को एक पिकअप में अचानक आग लग गई। जिससे हडकंप मच गया। हादसे में सभी सुरक्षित रहे। लोगों के मुताबिक पिकअप फ्लाईओवर पर थी कि अचानक आग लग गई जो देखते ही देखते आग का गोला बन गई।
भीषण धुंए के ग़ुबार से आसपास का इलाका कुछ समय के लिए धुंध हो गया। बहरहाल इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर ने भी कूदकर अपनी जान बचाई। घटना अयोध्या जनपद के थाना कैंट के सआदतगंज बाईपास पर हुई। इस दौरान वहां पर मौजूद लोग घटना का वीडियो बनाते भी नज़र आ रहे थे।