रुदौली। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के पूरे मल्लाह मजरा हंसराजपुर में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया। गैस सिलेंडर की पाइप अचानक लीकेज होने से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में छप्पर की झोपड़ी को आगोश में ले लिया और रामधन निषाद के परिवार की खुशियाँ पलभर में मातम में बदल दीं।घटना उस समय हुई जब घर के सदस्य पास ही बैठे थे। अचानक तेज धमाके जैसी आवाज के साथ आग भड़क उठी। लपटें देखते ही घरवाले अपनी जान बचाकर बाहर निकले, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि झोपड़ी पूरी तरह धधकने लगी।
दो दिन पहले ही रामधन के बेटे श्यामू की शादी हुई थी। घर का माहौल अभी भी उत्सव से भरा था। शादी में शामिल होने के लिए ठाकुरगंज, लखनऊ से रामधन की बहन कैलाशा अपने परिवार के साथ आई थी। उनकी छह माह की नवजात बच्ची झोपड़ी में सो रही थी।जैसे ही आग ने रौद्र रूप धारण किया, परिवार मासूम तक पहुंच भी नहीं सका। लपटों की तीव्रता ने बचाव की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी और बच्ची आग में बुरी तरह झुलस गई। देखते ही देखते उसकी दर्दनाक मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़ पड़े और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह ‘गब्बर’ भी तुरंत मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक झोपड़ी जलकर ढेर हो चुकी थी और घर में रखी पूरी गृहस्थी राख में बदल गई।थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि घटना करीब ढाई बजे की है। बच्ची का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।गांव में चारों तरफ मातम पसरा है। जिस घर में दो दिन पहले शादी की खुशियों की गूंज थी, वहीं अब चीख-पुकार और सन्नाटा है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी त्रासदी कभी नहीं देखी। परिवार पर दुख का ऐसा पहाड़ टूटा है कि हर कोई गमगीन है।