फैजाबाद। श्री हनुमत नवयुवक संघ से जुडे कांवरियों का जत्था बाबा भदेश्वर नाथ पर जलाभिषेक के लिए नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास की उपस्थित में रवाना किया गया। इस अवसर पर श्री मरी माता मन्दिर के पुजारी चंचल दास ने कांवरियों को माता का दर्शन कराकर माला व चंदन लगाकर उन्हें रवाना किया। कांवरिया जत्था में कैलाश सोनकर, फूल गुप्ता, अरविन्द, रोहिताशु चन्द्र राजू, राधे मौर्य, राजेश कौशल, पवन गुप्ता, रमेश शर्मा, अयोध्या, प्रेम आदि शामिल थे। इस मौके पर मनोज जायसवाल, उग्रसेन मिश्रा, राजेन्द्र प्रताप सिंह, अवधेश तिवारी, भागीरथी पचेरीवाला, अवधेश पाण्डेय, रामजी पाण्डेय, मोहन संगतानी, अखिलेश यादव, आदि मौजूद रहे।
0
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail