मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के हरदोइया गांव के पढ़ाईन का पुरवा में मंगलवार शाम एक हृदयविदारक घटना में चार वर्षीय अनमोल की सोक पिट में गिरने से मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवशंकर का पुत्र अनमोल घर के पास खेल रहा था, तभी वह घर के बगल बने 10 वर्ष पुराने सोक पिट में गिर गया।
जब अनमोल देर तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। गांव के आसपास, जंगल और झाड़ियों में तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। परिजनों ने इसकी सूचना चिलबिली चौकी को दी। चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन रात तक कोई सुराग नहीं मिला। देर रात ग्रामीणों ने सोक पिट में हल्का कपड़ा देखा और जांच करने पर अनमोल को डूबा हुआ पाया, जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
हरदोइया गांव के प्रधान अमर कुमार ने बताया कि सड़क किनारे बना सोक पिट 10 साल पुराना है और इसका ढक्कन टूट चुका है। नाली निर्माण का प्रस्ताव पास हो चुका था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण नाली नहीं बन सकी। उन्होंने कहा कि यदि नाली बन गई होती, तो शायद यह हादसा टल सकता था। चिलबिली चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर लिया गया है, लेकिन परिजनों ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया।