-पुलिस कर्मियों ने जांबाजी दिखाते हुए सिलेंडर को निकाला बाहर
मिल्कीपुर। चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत मेहदौना गांव में रविवार देर शाम 7:30 बजे लगी आग से एक परिवार की गृहस्थी खाक हो गई।गांव के निवासी साबिर अली के घर देर शाम को खाना बन रहा था तभी गैस सिलेंडर के रेगुलेटर में रिसाव होने के कारण उसके घर में भीषण आग लग गई।आग ने देखते-देखते ही घर की गृहस्थी को अपने चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बारुन अविनाश सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक दयाशंकर तिवारी,उपनिरीक्षक देवब्रत यदुवंशी,दीवान कमलेश कुमार,कांस्टेबल आशीष सिंह,नवीन राय,भगवान दास आदि घटनास्थल पर पहुंच गए।
अग्निकांड के बीच में ही पुलिस कर्मियों ने जांबाजी दिखाते हुए सिलेंडर को जंजीर से बांधा और उसे घर से बाहर निकालते हुए खुले मैदान में ले गए।फिर इसके बाद फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के सहयोग से अग्निकांड पर काबू पाया।विषम परिस्थितियों में पुलिस वालों द्वारा दिखाई गई जांबाजी की चर्चा पूरे इलाके में है,स्थानीय लोग पुलिस वालों के इस कार्य की सराहना करते हुए देखे गए।