-शिवनगर कॉलोनी में भ्रमण कर महापौर में जानी जनसमस्याएं
अयोध्या। शिवनगर कॉलोनी को जल्द ही जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पक्का नाला निर्माण का वादा महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने किया। उन्होंने नालियों पर रखी टूटी पटिया को बदलकर नई पटिया लगवाकर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के निर्देश दिए। वह नगर की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को हनुमत नगर वार्ड के शिवनगर कॉलोनी में भ्रमण कर स्थानीय समस्याओं का निराकरण कर रहे थे।
सुबह के 7.15 बजे महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी जगत हॉस्पिटल के पास शिव नगर कॉलोनी की मुहाने पर पहुंचे तो वहां नगर निगम की टीम उनका इंतजार कर रही थी।
इस टीम में पार्षद राशिद सलीम, अपर आयुक्त नागेंद्रनाथ यादव, वागीश शुक्ल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएम शुक्ल, निर्माण खंड के सहायक अभियंता राजपति यादव आदि थे। महापौर के पहुंचने तक स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए और मोहल्ले में आगमन पर महापौर का आभार जताया। स्थानीय लोगों में मदन मोहन त्रिपाठी ने वाहन चढ़ने के कारण नालियों की पटिया टूटने एवं जलनिकासी सही ढंग से न होने का मुद्दा उठाया। यहां खोजनपुर निवासी सचिन श्रीवास्तव, बालकराम, उमाशंकर यादव आदि ने गली में सीसी रोड निर्माण की मांग उठाई, जिस पर महापौर ने विचार का वादा किया। लोगों ने आबकारी ऑफिस के पास पुराना नाला पाठ कर ऊपर निर्माण करने का मुद्दा उठाया, जिस पर महापौर ने मुख्य सफाई निरीक्षक कमल कुमार को तत्काल खोदाई कराकर जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
अब तक नगर आयुक्त जयंत कुमार भी नगर की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हो चुके थे। यहां से काफिला शिवनगर कॉलोनी की और मुंडा थोड़ा आगे चलने पर जल भराव की समस्या सामने आई तो तुरंत सफाई का निर्देश दिया। यहां महापौर ने बताया कि जल भराव की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए 200 मीटर लंबा नाला व सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत 54 लख रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी, जिससे लोगों को स्थाई तौर पर राहत मिलेगी।
उन्होंने लोगों की मांग को देखते हुए नाली पर लगी टूटी पटिया को एक सप्ताह के अंदर बनवाने के निर्देश अवर अभियंता अरुण कुमार सिंह को दिए। आरपी तिवारी व दीपक पाठक ने लीलाधर तिवारी, अजयपाल सिंह सहित तीन गलियों में मार्ग प्रकाश की कमी का मुद्दा उठाया और कहा कि इससे लोग अंधेरे के कारण चोटिल हो रहे हैं।
महापौर ने तुरंत गलियों में लाइट लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव की समस्या को देखते हुए आरडी जायसवाल के मकान के पास चैंबर बनाकर पाइप डालने का निर्देश भी दिया। इसके साथ ही पुराना पहाड़पुर में रास्ते में अतिक्रमण न करने की हिदायत भी लोगों को दी। सेवानिवृत्त चिकित्साधिकारी डॉ. चंदगोपाल पांडे ने बिजली समस्या की ओर महापौर का ध्यानाकर्षण कराया। नगर आयुक्त ने गली में अवैध कब्जा हटाने एवं काली मंदिर के पास खाली प्लाट पर कूड़ा न जमा करने के निर्देश मातहत अमले को दिए।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि इस दौरान घरों में हो रही नगरनिगम की जलापूर्ति, वाटर पोस्ट एवं इंडियामार्का टू हैंडपंप को चला कर नगर निगम के कर्मचारियों ने जांच की। महापौर ने देवनगर कॉलोनी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी तथा चरणबद्ध ढंग से निस्तारण का भरोसा दिया। इस मौके पर पार्षद सूर्यकुमार तिवारी सूर्या एवं रामशंकर भी