श्रद्धा के पथ पर निकली स्वच्छता जागरूकता रैली

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-लता चौक पर महापौर ने डीएम व नगर आयुक्त संग दिखाई हरी झंडी, पंचकोसी परिक्रमा कर नई पीढ़ी ने दिया स्वच्छ अयोध्या का संदेश

अयोध्या। चैत्र माह की एकादशी के मौके पर नगर में स्वच्छता जागरूकता लाने के लिए नगर निगम ने रैली का आयोजन किया। रैली में शामिल सैकड़ों छात्रों एवं युवाओं ने विशेष टी शर्ट एवं कैप धारण कर अयोध्या की परिक्रमा की और स्वच्छ एवं सुंदर अयोध्या बनाने का संदेश दिया।

लता मंगेशकर चौक पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  चंद्रविजय सिंह ने नगर आयुक्त  संतोष कुमार शर्मा के साथ हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। इस मौके पर ओलंपिक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडे, पार्षद अनुज दास, महेंद्र शुक्ल, रिशु पांडे, पूर्व सभासद रमेश राना, आशीष मिश्र, श्रीनिवास शास्त्री, लेफ्टीनेंट कर्नल एसके सिंह, विनोद पाठक आदि मौजूद रहे।

छात्रों के एक दल ने स्केटिंग कला का प्रदर्शन किया। लता चौक से आगे बढ़ने पर रैली का पहला पड़ाव मानस भवन चौराहा रहा, जहां पार्षद अंकित त्रिपाठी ने साइकल यात्रियों का स्वागत किया और उन्हें जलपान कराया।

इसके बाद दशरथ कुंड तिराहा पर पार्षद सुल्तान अंसारी, पार्षद लल्लुर यादव, चूड़ामणि चौराहा पर स्थानीय निवासियों ने स्वागत किया। चक्र तीर्थ पर पार्षद अनिकेत यादव ने साथियों के युवाओं का स्वागत कर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। राजघाट तिराहे पर रामजस मांझी ने साथियों समेत साइकल यात्रियों का स्वागत किया।

पंचकोसी परिक्रमा पूरी कर यात्रा लता चौक पहुंचकर संपन्न हो गई। रैली में आर्मी पब्लिक स्कूल, जिंगल बेल स्कूल, उदया पब्लिक स्कूल, साकेत महाविद्यालय, श्री वेदांत विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, महाराजा इंटर कॉलेज सहित कई विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़े  निकेश यादव बने ‘चैंपियन ऑफ़ चैंपियन’

इस दौरान महापौर ने कहा कि अयोध्या की सांस्कृतिक परंपरा से नई पीढ़ी को जोड़ने के लिए यह यात्रा निकाली गई थी। इसका मकसद अयोध्या के पर्यटन को बढ़ावा देना एवं यहां की संस्कृति से युवाओं को परिचित करना था। इसके साथ ही लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना था, ताकि लोग नगर को उसकी धार्मिक आभा के अनुरूप स्वच्छ बनाने में योगदान दे सकें।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने इस पहल को समायोचित और बेहतरीन करार दिया। रैली के दौरान स्वच्छता का संदेश देने वाले गीत लोगों का ध्यान खींच रहे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेजर दिनेश सिंह, संजय ठाकुर, कर्नल धरियाशील जगदले का योगदान रहा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya