कहा- कुछ लोग मेरी छवि खराब करने के लिये कर रहे है षडयंत्र
अयोध्या। भाजपा के वरिष्ठ नेता व डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कार्य परिषद के सदस्य कृष्ण कुमार मिश्रा ने कोतवाली नगर में प्रार्थना-पत्र देकर वि0वि0 के शिक्षकों के खिलाफ उनके नाम से शिकायत करने वालों पर मुकदमा पंजीकृत करके सख्त कार्यवाही की मांग किया है। उन्होनें किसी अज्ञात द्वारा मयादोहन की नियत से उनके पद एवं पार्टी का घिनौना प्रयोग किया है। श्री मिश्र ने वि0वि0 अतिथि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुये बताया कि शिकायतकर्ता ने शिकायत में उनके पिता का नाम तथा गलत मोबाइल नम्बरों को दर्शाया है जिससे साफ है कि उक्त शिकायतकर्ता को मेरे सम्बन्ध में सही जानकारी भी नहीं है। उन्होनें आरोप लगाया कि कुछ लोग मेरी छवि खराब करने के लिये वि0वि0 तथा उसके योग्यतम प्राध्यापकों के खिलाफ षडयंत्र किया गया है।
उन्होनें पत्रकारों से कहा कि इस प्रकार का कूटरचित प्रार्थना पत्र प्रदेश के कुलाधिपति समेत तमाम उच्च शिक्षा के अधिकारियों को भेजकर मेरी प्रतिष्ठा को भारी क्षति पहुंचाई गई है। उन्होनें चेतावनी दिया कि पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही न किये जाने पर अदालत मे अवमानना का मुकदमा किया जायेगा। उन्होनें कहा कि कार्यपरिषद का सदस्य होने के कारण इस प्रकार से वि0वि0 को बदनाम करने वालों को माफ नहीं किया जायेगा। उन्होनें पत्र का फोरेंसिक जांच भी करवाने की मांग किया है। भाजपा नेता ने बताया कि यह कार्यवाही यह सिद्ध करती है कि विश्वविद्यालय का चौतरफा विकास कुछ तत्वों को पसंद नहीं आ रहा है जिसका डटकर मुकाबला किया जायेगा।