-बीकापुर कोतवाली क्षेत्र मंगारी के पास हुई दुर्घटना
अयोध्या। प्रयागराज कुंभ से स्नान के बाद अयोध्या दर्शन-पूजन करने आ रहे छत्तीसगढ़ निवासी श्रद्धालुओं की एक कार बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में कार सवार तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि कार के चालक को भी चोट आई है। सीएचसी बीकापुर पहुंचाए जाने के बाद डाक्टर ने सभी का प्राथमिक उपचार किया है और कार चालक के अलावा तीनों गंभीर घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की कार के चालक को प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में मंगारी के पास झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे स्थित पुलिया से टकराते हुए पेड़ में जा भिड़ी। गनीमत रही कि चालक ने अपने वाहन पर नियंत्रण की भरसक कोशिश की, जिसके चलते कार पर सवार गंभीर रूप से घायल ही हुए। वाकया देख स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचित किया और पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर भेजवाया।
जहां पर डाक्टरों ने सभी का प्राथमिक इलाज करने के बाद गभीर घायल प्रकाश कुम्हार (22 वर्ष) पुत्र पुतथेरामातो निवासी ओइंगा थाना जलदेगा जिला सिंडोका,छत्तीसगढ़, दशरथ सिंह (65 वर्ष) पुत्र फिररू सिंह निवासी कुंगारा मोरांगा थाना कुनकरे जिला जसपुर,छत्तीसगढ़ और तपेश्वर सिंह (29 वर्ष) पुत्र बाकेश्वर सिंह निवासी विलींगा थाना पालकोट जिला गुमला,छत्तीसगढ़ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हादसे में चोटिल वाहन के चालक अशोक यादव निवासी सैलाटोली थाना कुनकरे जिला जसपुर,छत्तीसगढ़ ने बताया कि समामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर से रेफर किये जाने के बाद वह घायलों को एंबुलेंस के ईएमटी राहुल चौहान की मदद से जिला अस्पताल लेकर आया है। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि तीनों घायलों को भर्ती किया गया है।