-बारुन पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया
मिल्कीपुर। थाना इनायतनगर अंतर्गत रसूलपुर टोल प्लाजा के निकट हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए।मौके पर पहुंची बारुन पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है।
थाना इनायतनगर के मीठेगांव मजरे पाठक का पुरवा निवासी सुशील पाठक (30),रौनक पाठक (18) शनिवार दोपहर में बाइक से अपने नाना के घर गुलजार पांडेय का पुरवा जा रहे थे, वे सड़क पार कर रहे थे तभी उनकी बाइक टोल प्लाजा के निकट अयोध्या की ओर से आ रही बालेनो कार की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
दुर्घटना में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं हैं। मौके पर पहुंचे एनएचएआई एंबुलेंस के चिकित्सक डॉ दीपक कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में भर्ती कराया है।