-रायबरेली हाईवे पर नौवा कुआ के पास हुआ हादसा
अयोध्या । प्रयागराज कुंभ से अयोध्या दर्शन पूजन करने आ रहे तेलंगना निवासी श्रद्धालुओं की बस रायबरेली हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई।इस सड़क दुर्घटना में बस सवार एक श्रद्धालु की मौत हुई है,जबकि सात गंभीर घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही डॉक्टर ने चोटहिलों का प्राथमिक उपचार किया है। हादसा पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के नौवा कुआं के पास हुआ।
तीर्थटन को निकले तेलंगाना प्रांत के श्रद्धालुओं का एक दल मौनी अमावस्या पर पर प्रयागराज कुंभ में स्नान दान के बाद रामलाल का दर्शन करने के लिए अयोध्या आ रहा था। वाया एक्सप्रेसवे अयोध्या धाम आ रहे श्रद्धालुओं की बस गुरुवार की सुबह रायबरेली हाईवे पर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के नौवा कुआं क्षेत्र में एक डंपर को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित हो गई और बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
क्षतिग्रस्त हिस्से में सवार श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों में चीज पुकार मची तो आसपास के लोग बचाव को दौड़े और मामले की जानकारी पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से एंबुलेंस बुला घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया । जिला अस्पताल ले जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने तेलंगना प्रांत के जिला मिरचिल के थाना नाच राम क्षेत्र स्थित 42 वर्षीय राम अनजनेलू को मृत घोषित कर दिया,जबकि गंभीर घायल श्रद्धालु इसी गांव क्षेत्र के रंगना 35 वर्ष,मोहन 40 वर्ष व इनके भाई राज मोहन 34 वर्ष पुत्रगण सुबरना, मलहंस 40 वर्ष पुत्र नरसिम्हा, नाराज 30 वर्ष पुत्र सवर अन्ना तथा रामू 31 वर्ष पुत्र रंगना को इलाज के लिए भर्ती किया है।
वहीं मामूली घायल नाचाराम थाना क्षेत्र के मल्लापुर निवासी 25 वर्षीय भूनेश पुत्र श्रीनिवास व अतमाकुर अमरचिंता निवासी 33 वर्षीय कोठापल्ली अशोक पुत्र हनमंथू का प्राथमिक उपचार किया है। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि तीन घायलों को उनके परिवार वाले यहां से ले गए है, अब केवल नागराज रवि कुमार और रंगना भर्ती हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है।