The news is by your side.

रुदौली तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी 98 शिकायतें

सात शिकायतों को मौके पर किया गया निस्तारित

Advertisements

रूदौली। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 शिकायतें दर्ज की गयी जिनमे 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार विकास खण्ड रूदौली के अंतर्गत कोटेदार सराय मुग़ल पूर्ति निरीक्षक रूदौली की शिकायत दर्जनों ग्रामीणों ने की।राशन वितरण न होने व् समस्त औपचारिकताएं पूर्ण होने के बावजूद भी राशन कार्ड न बनने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने सख्त नाराज़गी जताई और उपजिलाधिकारी को जाँच कराने का आदेश दिया।अधिवक्ता अनिल मिश्रा ने भेलसर से बाबा बाजार स्टैंड व् अमानी गंज रॉड स्टैंड तक आदेश होने के बावजूद टेम्पू न चलाये जाने का मामला उठाया।एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी व् कोतवाल रूदौली को भेलसर से दोनों स्टैण्ड तक टेम्पो संचालन के निर्देश दिए।मुस्लिमुन निशा निवासिनी मख़्दूम ज़ादा रूदौली ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ अनुमोदित होने के बावजूद अबतक लाभ की धनराशि न प्राप्त होने की शिकायत की जिसपर एस डी एम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को पत्र लिखने की बात कही।इसके अलावा ज़्यादातर शिकायते सरकारी भूमियों पर अवैध क़ब्ज़े व् राशन कार्ड से सम्बंधित रही।एक्का दुक्का शिकायते विधुत विभाग,पेंशन,सरकारी आवास से सम्बंधित रही।सम्पूर्ण समाधान दिवस का समय बीतने के बाद जहा सभी अधिकारी व् कर्मचारी सभागार से बहार चले गए वही उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा देर तक शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनते देखे गए।सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार शिव प्रसाद,कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली सहित अन्य अधिकारी व् कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisements

Comments are closed.