अत्याचारों से छुटकारा पाने के लिये हुआ है सपा-बसपा व रालोद का गठबन्धन :आनन्दसेन
अयोध्या। केन्द्र और प्रदेश में भाजपा सरकारों की गलत नीतियों, समाज के पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचारों से छुटकारा पाने के लिये सपा-बसपा व रालोद का गठबन्धन हुआ है। यह बातें बीकापुर विधान सभा के खजुरहट गाॅंव के किसानगंज में बसपा नेता व बीकापुर के पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू द्वारा आयोजित सभा में गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाले सपा-बसपा व रालोद मोदी को केन्द्र की सत्ता से बेदखल कर देंगे। इस मौके पर बसपा नेता व बीकापुर के पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू ने कहा कि भाजपा सरकार के पाॅंच वर्ष के कार्यकाल में लगभग 18 करोड़ लोग बेरोजगार घूम रहे हैं और एक करोड़ से अधिक नौकरी करने वालों की छटनी कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब कभी भी देश के नौजवानों, पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों ने एकजुटता दिखाई है तब न जाने कितने शासकों को अपनी कुर्सी गँवानी पड़ी है। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि इस मौके पर सपा-बसपा व रालोद के कार्यकर्ताओं ने गठबन्धन के प्रत्याशी श्री यादव व बीकापुर के पूर्व विधायक बसपा नेता श्री सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया। प्रवक्ता ने बताया कि सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव रूदौली व बीकापुर विधान सभा में जोन, सेक्टर के प्रभारियों के साथ बैठक कर चुनाव जीतने के टिप्स दिये। सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने महानगर के कई मोहल्लों में गठबन्धन के प्रत्याशी श्री सेन के पक्ष में डोर टू डोर जाकर पम्पलेट वितरित कर प्रचार-प्रसार किया। जनसम्पर्क में सपा-बसपा व रालोद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
दलित के घर भोजन करने से नहीं होगा दलित समाज का उत्थान: राममूर्ति वर्मा
अयोध्या। दलित समाज के घर पर भोजन करने से दलित समाज का उत्थान और विकास नहीं होगा। यह आरोप लोकसभा चुनाव के प्रभारी व पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगाए। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है सबसे ज्यादा जुल्म और अत्याचार दलित समाज के ऊपर ही हुआ है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा को दलित समाज की याद आती है बाकी भाजपा को दलित समाज से कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ पर चुनाव प्रचार न करने पर रोक लगाई थी लेकिन अयोध्या दर्शन के बहाने उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले पर कार्यवाही करनी चाहिए। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि लोकसभा प्रभारी व पूर्व मंत्री श्री वर्मा सपा कार्यालय लोहिया भवन में लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं के अध्यक्षों के साथ बैठक कर चुनाव सम्बन्धी निर्देश दिए। बैठक में सपा बसपा व रालोद के जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष और लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं के अध्यक्ष मौजूद थे।