राम की पैड़ी पर दीपक उठाने के लिए लगाए जाएंगे 792 सफाई कर्मी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-महापौर एवं नगर आयुक्त ने की दीपोत्सव की तैयारी बैठक, -रामकथा पार्क, वाटर कियाक्स एवं शौचालय की होगी विशेष सफाई

अयोध्या। राम की पैड़ी पर दीपोत्सव के बाद बचे हुए दिए उठाने के लिए 792 कर्मचारी लगाए जाएंगे। यह निर्णय नगर निगम कार्यालय में आयोजित विभागीय बैठक में लिया गया। इसके साथ ही गरीबों की बस्ती में भ्रमण कर उपहार वितरित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने की।

उन्होंने कहा कि रविवार तक दीपोत्सव के संबंध में सभी तैयारी पूरी करके ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर दिया जाए और उन्हें परिचय पत्र भी जारी कर दिया जाए, ताकि उस दिन किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने उदया चौराहे के पास टॉयलेट एवं पानी की व्यवस्था रखने, साकेत महाविद्यालय सहित तीन स्थानों पर बनाई गई पार्किंग में प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने निर्देश दिया कि कूड़ा उठाने के लिए वाहनों की सिस्टमैटिक ड्यूटी लगा दी जाए। स्थाई एवं मोबाइल शौचालय की विशेष सफाई कर दी जाए। उन्होंने 510 बायो टॉयलेट, रामकथा पार्क, फुटपाथ एवं घाटों की सफाई का कार्य समय से पूर्व पूरा कर लेने का निर्देश दिया। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ भरत भार्गव सुमित कुमार तथा सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे।

दीपोत्सव पर फूलों व लड़ियों से सजाए जाएंगे चौक-चौराहे

अयोध्या। दीपोत्सव के मौके पर रामपथ के साथ अयोध्या के चौक-चौराहे तथा अंडरपास को फूलों एवं बिजली की झालरों से सजाया जाएगा। इस संबंध में सरकारी एवं वाणिज्य बैंकों की सहायता ली जाएगी। यह निर्णय महापौर ने बैंक अधिकारियों के साथ नगर निगम में आयोजित बैठक में लिया। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए लता चौक से राम मंदिर तक राम पथ पर भव्य सजावट की जाएगी।

इसे भी पढ़े  अयोध्या धाम में 25 नवम्बर से निरंतर गूंजेगी राम धुन : गिरीशपति त्रिपाठी

इसके साथ ही अयोध्या की ओर आने वाले सभी चौराहों एवं अंडर पास को भी सजाया जाएगा। रामनगरी में स्थापित देवी-देवताओं, संतो तथा महापुरुषों की मूर्तियों को भी सजाया जाएगा। नगर निगम की जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि लता चौक, तिवारी मंदिर, आरती स्थल, रामजन्मभूमि के प्रवेश द्वार को सेल्फी प्वाइंट के रूप में भी तब्दील किया जाएगा। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ, भरत भार्गव, सुमित कुमार एवं बैंक के अधिकारी मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya