मवई।पटरंगा थाना क्षेत्र के पटरंगा मंडी में 75 शीशी अवैध देशी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर कांस्टेबल सुनील कुमार व कांस्टेबल राम किशुन यादव ने प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर के पास से अभियुक्त कुलदीप चौरसिया उर्फ कल्लू पुत्र बाबूलाल चौरसिया को कोविड-19(कोरोना वायरस) के संक्रमण से रोकथाम हेतु भारत/राज्य सरकार द्वारा लागू लाकडाउन का उल्लंघन कर देशी शराब अवैध तरीके से बेचते हुये गिरफ्तार कर लिया है।जिसके पास से 75 शीशी अवैध देशी शराब बरामद हुआ है।अभियुक्त कुलदीप चौरसिया उर्फ कल्लू पुत्र बाबूलाल चौरसिया निवासी पटरंगा मण्डी थाना पटरंगा जनपद अयोध्या के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 59/20 धारा 60 ईएक्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
Tags 75 शीशी अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ayodhya AyodhyaPolice Rudauli
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …