बाढ़ से प्रभावित 70 परिवारों को विधायक ने बांटा चेक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset
रुदौली–फैजाबाद। रुदौली तहसील क्षेत्र के बाढ़ से प्रभावित करीब 30 गांवों के पीड़ित 70 और परिवारों को इलाकाई विधायक रामचंद्र यादव ने रविवार को तहसील सभागार में चेक वितरित किया। इनमें दैवीय आपदा कोष से 246200 रुपये बांटा गया।इसके अलावा गांवों में लेखपालों की टीम बचाव कार्य में जुटी है।
दरअसल बीते सप्ताह भर से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इससे रुदौली क्षेत्र के तालगांव, मांगी, फरीदपुर, पकड़िया गांव, हरिहरपुर कायस्थान, हरिहरपुर बलैया, बाजार पुरवा, फिरोजपुर मख्दूमी, नारायणपुर, पण्डित का पुरवा, शिवा का पुरवा व नेवरा समेत 30 गांव प्रभावित हुए। यहां तबाही का आलम यह है कि बीमारी भी पांव पसार रही है। सैकड़ों लोगों के मकान धराशायी हो गये। इन्हीं पीड़ित 70 और परिवारों को विधायक ने मदद राशि के चेक वितरित किए। इससे दो दिन पहले भी विधायक 148 परिवरों को चेक बांट चुके हैं। इस मौके पर रुदौली के उपजिलाधिकारी त्रिवेणी प्रसाद वर्मा, तहसीलदार शिव प्रसाद व नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े  नाला व सड़क निर्माण पूरा करने के पहले मैपिंग करे पीडब्ल्यूडी
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya