रुदौली–फैजाबाद। रुदौली तहसील क्षेत्र के बाढ़ से प्रभावित करीब 30 गांवों के पीड़ित 70 और परिवारों को इलाकाई विधायक रामचंद्र यादव ने रविवार को तहसील सभागार में चेक वितरित किया। इनमें दैवीय आपदा कोष से 246200 रुपये बांटा गया।इसके अलावा गांवों में लेखपालों की टीम बचाव कार्य में जुटी है।
दरअसल बीते सप्ताह भर से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इससे रुदौली क्षेत्र के तालगांव, मांगी, फरीदपुर, पकड़िया गांव, हरिहरपुर कायस्थान, हरिहरपुर बलैया, बाजार पुरवा, फिरोजपुर मख्दूमी, नारायणपुर, पण्डित का पुरवा, शिवा का पुरवा व नेवरा समेत 30 गांव प्रभावित हुए। यहां तबाही का आलम यह है कि बीमारी भी पांव पसार रही है। सैकड़ों लोगों के मकान धराशायी हो गये। इन्हीं पीड़ित 70 और परिवारों को विधायक ने मदद राशि के चेक वितरित किए। इससे दो दिन पहले भी विधायक 148 परिवरों को चेक बांट चुके हैं। इस मौके पर रुदौली के उपजिलाधिकारी त्रिवेणी प्रसाद वर्मा, तहसीलदार शिव प्रसाद व नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा आदि मौजूद रहे।