बीकापुर। बीकापुर विकास खण्ड परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बीकापुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गॉवों के 62 जोडों ने एक दूजे के लिये 7 फेरे लेकर दाम्पत्य बंधन में बंधे। सामूहिक विवाह के इस मांगलिक आयोजन की साक्षी रहीं बीकापुर विधायक श्रीमती शोभासिंह चौहान उनके पुत्र डा0 अमित सिंह बीडीओ जनार्दन तथा एडीओ समाज कल्याण श्रीमती ऊषा जिन्होने नव दम्पतियों को साडी ज्वैलरी पैकिंग काम्बोंगिफ्त पैक सियाराम का पैन्ट शर्ट समसंग मोबाइल पायल बिछिया यूनाईटेड प्रेशर कुकर कडाही बाल्टी थालियां कटोरी चम्मच गिलास लोटा जैसे दैनिक उपयोग के बर्तन और सामानो को रखने के लिये बैग भेट कर आर्शीवाद दिया। वैदिक मंत्रोंपचार के बीच पुरोहित जमुना प्रसाद पंकज राजमणि ओमप्रकाश अखिलेश्वर व सुनील ने विवाह बन्धन में बंधे इन सभी 60 जोडों का हिन्दू रीति रिवाज से सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की इस योजना में रामदासपुर की माधुरी की शादी हुसैनपुर के सोनू के साथ, वन्दना की धेनुवावां के रहने वाले वीरेन्द्र कुमार के साथ, केवलापुर की चांदनी का विवाह तारून के आलोक कुमार के साथ, गरौली की शाधना का विवाह निदूंरा के शत्रुहन के साथ, गण्डई की कोमल का विवाह अहरन सुवंश गॉव के वीरेन्द्र कुमार के साथ, कोंछा की गुडिया की शादी कोरोराघवपुर के महेश कुमार बैतीकला की रीना का विवाह सलीमपुर के रोहित कुमार के साथ डेहरियांवा की पूजा की शादी मिर्जापुर निमौली के धमेन्द्र कुमार व चवरढार तिवारी पुर के गुलशन का विवाह मिर्जापुर निमौली के साथ सम्पन्न हुआ। इसी तरह बीकापुर नगर पंचायत की मीरा यादव जयकला बीना निषाद तारा कुमारी प्रतिमा तारावती अर्चना सरिता ममता कुमारी सीमा वर्मा लक्ष्मी कंचन रेखा संगीता सुमन संजू गौड शकुन्तला सरिता रूमा निर्मला सहित 62 कन्याओ का उनके माता पिता व परिजनो की मौजूदगी में उनके ऐच्छिक वरो के साथ सामूहिक रूप से विवाह सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह योजना में बीकापुर विकास खण्ड से 30 कन्या तारून विकास खण्ड से 28 कन्या तथा नगर पंचायत क्षेत्र से 4 कन्याओ सहित कुल 62 कन्याओ का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ।
Tags Bikapur सामूहिक विवाह
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …