जनपद में 60 फ़ीसदी गोल्डन कार्ड धारकों ने ली निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन की चौथी वर्षगांठ पर डीएम ने दी जानकारी

अयोध्या। आयुष्मान भारत दिवस को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के चार वर्ष पूर्ण हो गये हैं, जनपद में 60 फ़ीसदी गोल्डन कार्ड धारकों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया है। हालांकि इनमें निजी चिकित्सालय में उपचार कराने वालों की तादाद सरकारी अस्पताल से तीन गुना से ज्यादा है।

उन्होंने बताया भारत सरकार द्वारा सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 में आच्छादित परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) का शुभारम्भ 23 सितम्बर 2018 को प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान भारत योजना का उद्घाटन झारखण्ड राज्य के रांची से किया गया। आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन की चौथी वर्षगांठ मनानें के लिये आज पूरे प्रदेश में ‘आयुष्मान भारत दिवस‘ मनाया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) को और विस्तार देने के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा और भी लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना भी लागू की गयी। उक्त योजनायें सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। यह आवश्यक है कि योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध हो। इसलिए योजना से आच्छादित लाभार्थी परिवारों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करना तथा परिवार के प्रत्येक सदस्य को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना शासन का तात्कालिक लक्ष्य है।

30 सितम्बर तक चलेगा आयुष्मान पखवाडा

उन्होंने कहा कि हम अधिकतम लाभार्थियों को चिन्हित करने का हर सम्भव प्रयास करें और उन्हें आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करायें। 15 सितम्बर से 30 सितम्बर 2022 तक आयुष्मान पखवाडा चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान विशेष रूप से ऐसे सभी परिवारों को लक्षित किया जाये, जिनमे अब तक किसी भी सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नही है एवं जो अन्त्योदय कार्ड धारक परिवारों के सदस्य है। 23 सितम्बर, 2022 को योजना के चार वर्ष पूरे होने जा रहे है। विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना योजना की चैथी वर्षगांठ पर जनपद के साथ साथ उत्तर प्रदेश की तरफ से सबसे बड़ा उपहार होगा। आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित सभी पात्र परिवार( सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना में चिन्हित परिवार, अन्त्योदय कार्ड धारक परिवार, श्रम योजना से आच्छादित परिवार, उज्जवला योजना लाभान्वित परिवार) जिनके अभी तक परिवार के किसी भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उन सभी से अपील है कि वे अपना आयुष्मान कार्ड इस अभियान में जरूर बनवा लें। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पात्र लाभार्थी कामन सर्विस सेन्टर के साथ साथ ग्राम पंचायत में लगने वाले कैम्पध्पंचायत भवनों/पंजीकृत सरकारी चिकित्सालयों एवं निजी चिकित्सालयों पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए पात्र लाभार्थी अपने गांव की आशा/पंचायत सहायक का सहयोग ले सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रत्येक लाभार्थी का आधार कार्ड एवं परिवार का राशन कार्ड/परिवार रजिस्टर की कॉपी कैम्प में ले जाना अनिवार्य है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय राजा ने बताया कि योजना से सम्बंधित टोल फ्री नम्बर 14555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े  इनरव्हील क्लब ने स्काउटिंग के 30 कब बच्चों को सौंपी निःशुल्क यूनिफार्म

जनपद में 341035 लाभार्थियों द्वारा बनवाया गया आयुष्मान कार्ड

-जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक इस योजना में आच्छादित परिवार को रूपये पांच लाख तक का निःशुल्क उपचार की सुविधा जनपद, प्रदेश सहित देश के सभी प्रांतों में इस योजना से आच्छादित सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में प्रदान की जा रही है। जनपद में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कुल 1112669 पात्र लाभार्थियों के सापेक्ष अब तक कुल 341035 (31 प्रतिशत) पात्र लाभार्थियों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाया गया है। जनपद में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कुल 249274 पात्र परिवारों के सापेक्ष अब तक कुल 134152 (54 प्रतिशत) पात्र परिवारों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी पात्र परिवारों को मिल सके इसके लिये हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। अब तक 15374 लाभार्थी निजी चिकित्सालयों में और 4240 लाभार्थी सरकारी चिकित्सालयों में आयुष्मान योजना के अन्तर्गत अपना अलाज करा चुके है।

जनपद में मेडिकल कालेज के अलावा सीएचसी बीकापुर, सीएचसी हरिग्टनगंज, सीएचसी खण्डासा, सीएचसी मसौधा, सीएचसी मवई, सीएचसी मयाबाजार, सीएचसी मिल्कीपुर, सीएचसी पूराबाजार, सीएचसी रूदौली, सीएचसी सोहावल, सीएचसी तारून, जिला अस्पताल महिला, जिला अस्पताल पुरूष, श्रीराम अस्पताल (कुल 15 सरकारी चिकित्सालयों) तथा निजी चिकित्सालयों में आनन्द मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पिटल, अयोध्या आई हास्पिटल, अयोध्या फेको सेन्टर, चिरंजीव हास्पिटल, दिव्या हास्पिटल, डा0 एस0डी0 यादव मेमोरियल आई सेन्टर, हर्षण हृदय संस्थान, जगत हास्पिटल, लाइव लाइन हास्पिटल, निदान चिकित्सा केन्द्र, निर्मला हास्पिटल, राज राजेश्वरी हास्पिटल, रेनू मेमोरियल आर्थो एण्ड मेडिकल सेन्टर, श्रीराम नेत्रालय अयोध्या, सीताराम मेडिकल सेन्टर, सोना हास्पिटल व टी0एल0एम कम्युनिटी हास्पिटल (कुल 17 निजी चिकित्सालयों) में आयुष्मान कार्ड धारकों का बेहतर व निःशुल्क इलाज हो रहा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि जनपद के और भी निजी चिकित्सालय आयुष्मान भारत योजना में शामिल होंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा कार्ड धारकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सके।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya