समाधि स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि
अयोध्या। जनपद में फैजाबाद सांसद व विधायक के रूप में कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके किसान नेता स्व. मित्रसेन यादव की पांचवी पुण्यतिथि सोमवार को उनके गांव भिटारी स्थित किसान विद्यालय इंटर कॉलेज में शिद्दत के साथ मनाई गई। इस मौके पर बड़ी तादाद में वामापंथी व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न स्थानों से आए हुए उनके समर्थकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मित्रसेन यादव के पुत्र पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि मित्रसेन यादव उस संघर्ष का नाम है जिसके कारण आज गरीब व निचला तबका उन ऊंचाइयों तक पहुंचा है जहां उसे इज्जत और सम्मान के साथ साथ रोजगार के अवसर मुहैया हो रहे हैं ।उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद मित्रसेन यादव ने न सिर्फ फैजाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए बल्कि आसपास के भी तमाम जिलों के लोगों के लिए जो संघर्ष किया वह अब मील का पत्थर साबित हो चुका है । उन्होंने कहा कि लोग भी उन पर इतना भरोसा करते थे कि आंख बंद करके उनकी हर बात पर सहमति की मुहर लगा देते थे । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समेत तमाम दलों ने हमेशा उनका रास्ता रोकने की कोशिश की लेकिन अपनी जनप्रिय नेता की बेहतरीन छवि के कारण उन्होंने हमेशा सांप्रदायिक ताकतों को मुंह तोड़ जवाब दिया । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को बढ़ाने के लिए उन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया और उसी का नतीजा है कि जिले में समाजवादी पार्टी आज भी एक ताकतवर दल के रूप में मौजूद है। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में श्री यादव की बदौलत ही क्षेत्र में विकास की योजनाओं की गंगा बहा करती थी उनके कराए हुए कार्य आज भी मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने कहा कि मित्रसेन यादव ने फैजाबाद जिले के लिए जो कुछ भी किया वह कोई दूसरा नेता नहीं कर सकता था ,श्री यादव की बदौलत ही फैजाबाद जिले को पूरे देश में जाना व माना जाता रहा है ।इस मौके पर श्री यादव के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उन्हें किसानों का मसीहा बताया। सपा नेताओं का कहना है कि मित्रसेन यादव ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राजनीतिक दलों को जो रास्ता दिखाया है वह प्रेरणादायक है ।इस मौके पर सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वर्गीय मित्र सेन यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अरविंद सेन यादव, श्रीमती इंदू सेन यादव, अनिल कुमार यादव बबलू , जय सिंह यादव, मोहम्मद कमर रायनी, पारस नाथ यादव, जे पी यादव ,संजय यादव, जुग्गी लाल यादव, सुरेंद्र यादव, रामअचल यादव ,लड्डू लाल यादव ,राम रंग यादव, रोली यादव एजाज अहमद, राशि जमील, महेंद्र प्रताप सिंह, ललन कोरी, श्याम यादव ,अशोक यादव, देशराज यादव ,ननकन यादव , शैलेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे ।