अयोध्या। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय,में बुधवार को प्रातः 10 बजे से एक बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 128 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी लावा इण्टरनेशनल के एच0आर0 श्री परमानन्द द्वारा अप्रैन्टिस पद हेतु 08 अभ्यर्थी, जी4एस सिक्योर सोल्यूशन के एच0आर0 श्री पुष्पेन्द्र पाण्डेय द्वारा सुरक्षा गार्ड पद हेतु 09 अभ्यर्थी, ओम हिमालयन के एच0आर0 श्री सुभम मौर्या द्वारा सेल्स ऐक्जीक्यूटिव पद हेतु 21 अभ्यर्थी तथा शिवशक्ति बायोटेक्नोलाॅजी के एच0आर0 द्वारा सेल्स ऐक्जीक्यूटिव पद हेतु 06 अभ्यर्थी सहित कुल 44 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस रोजगार मेले में अशोक कुमार, राकेश कुमार मौर्या, प्रदीप कुमार, अजीत सिंह, शिवशंकर सिंह, दिनेश चन्द्र, अंजनी कुमार, परवीन बानो, सुदर्शना यादव, रामानन्द, पंकज सिंह द्वारा सहयोग किया गया।
Tags Ayodhya and Faizabad रोजगार मेले में 44 को मिली नौकरी
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …