बीएचयू ,वाराणसी के आवास पर हुए होम क्वॉरेंटाइन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर शंकर सिंह कोरोना से संक्रमित हुए। प्रोफेसर सिंह ने स्वयं को बीएचयू ,वाराणसी के आवास पर अगले कुछ हफ्तों के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है। कुलपति जी ने बताया कि कल प्रातः संक्रमण के कुछ लक्षण दिखाई देने उन्होंने दोपहर में टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट आज सुबह प्राप्त हुई। जिसमें कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। प्रोफेसर सिंह ने बताया कि वैसे मैं स्वस्थ अनुभव कर रहा हूं। विश्वविद्यालय परिसर के शिक्षको अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कुलपति जी के शीघ्र ही स्वस्थ्य होने की कामना की है।