चोरी की 6 बाइक और तमंचा कारतूस बरामद
अयोध्या। रौनाही थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी में शामिल एक गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के कब्जे से चोरी की छह मोटरसाइकिल और दो तमंचा कारतूस बरामद किया है।
सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा चालान किया है।
सोमवार को अपार पुलिस अधीक्षक देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विगत विगत दिनों रौनाही थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की दो तीन बार दाते प्रकाश में आई थी और मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस को वारदात के खुलासे और मुकदमे की विवेचना में लगाया गया था। उन्होंने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रौनाही थाना पुलिस ने पिलखावां नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान अलग-अलग बाइक सवार तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम पता अमित कुमार वर्मा उर्फ रियासत वर्मा निवासी ग्राम बन्धुआपुर मौजा पिलखावां थाना रौनाही और सुधीर कुमार तिवारी निवासी ग्राम महोली थाना रौनाही बताया। जामा तलाशी में दोनों के पास से एक एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। एसपी देहात ने बताया कि रौनाही पुलिस ने दोनों के कब्जे और निशानदेही पर 6 मोटर साइकिले बरामद की है। बरामद मोटरसाइकिलों में दो के चोरी का मुकदमा थाने में पंजीकृत है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अलग-अलग आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा चालान किया है।