जनपद में 43294 लोगों ने ली प्रिकाशन डोज़

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-सीएचसी, पीएचसी, उपकेन्द्र व ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए 329 कैम्प

अयोध्या। जनपद में कोविड संक्रमण के खिलाफ जंग में टीकाकरण एक महत्वपूर्ण हथियार है और कोविड टीकाकरण की वजह से आज हम कोरोना के गंभीर खतरों से सुरक्षित हैं। फिर भी हम सब अभी भी कोविड संक्रमण के खतरे से पूरी तरह मुक्त नही हुए हैं। ऐसी स्थिति में कोविड टीकाकरण की बूस्टर या प्रिकॉशन डोज बहुत ही जरूरी हो जाती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए राजा ने बताया कि सरकार द्वारा निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाए जाने के निर्देश 30 सितम्बर तक ही जारी किए गए हैं। जिसके चलते 18 वर्ष की अधिक आयु के सभी पात्र लाभार्थियो को प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा है । कोविड संक्रमण से बचाब व रोकथाम के लिए शासन द्वारा जनपदवासियों को कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज के लिए जनपद के सीएचसी, पीएचसी, उपकेन्द्र एवम ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 329 कैम्प लगाए गए, जिसमें कुल 44520 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया । जिसमें 43294 को प्रिकॉशन डोज ,752 को द्वितीय डोज और 474 को पहला डोज लगाया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपदवासियों से अपील है कि वे कोविड संक्रमण के किसी भी प्रकार के खतरे से बचने के लिए सावधानी बरतने के साथ- साथ कोविड टीकाकरण की सभी डोज जो भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित की गई है जरूर लगवा लें। सावधानी और समझदारी ही किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाब का सबसे उत्तम तरीका है। 15 जुलाई से आगामी 75 दिनों अर्थात 30 सितंबर 2022 तक कोविड वैक्सीनेशन प्रिकॉशन डोज लगेगी। कोविड़ की दूसरी डोज के बाद 9 माह के अंतराल को घटा कर अब 6 माह कर दिया गया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya