हाईवे पर मिला नवविवाहिता का शव, हत्या की आशंका

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मायके वालों ने हत्या कर शव फेंके जाने का लगाया आरोप, दिया तहरीर

अयोध्या। लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर सोमवार की सुबह पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफ पुर गंगरेला गांव के मोड़ के पास ग्रामीणों द्वारा क्षति विछत शव महिला का देखा गया ।घटना की जानकारी पटरंगा पुलिस को दी गई जो मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि महिला इसी थाना क्षेत्र के रमई का इंदारा मजरे रानीमऊ की निवासिनी है ।जिसकी रात में हत्या करके सबको हाईवे पर फेंक कर दुर्घटना का रोक दिया गया है। विवाहिता के मायके वालों ने हत्या का सबको हाईवे पर फेंके जाने का आरोप लगाते हुए पटरंगा थाने में तहरीर दिया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

बता दें कि सोमवार की सुबह पटरंगा थाना क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर अशरफ पुर गंगरेला मोड़ के पास सुबह ग्रामीणों ने एक छत छत नग्न अवस्था में पड़ी महिला का शव देखा ।यह घटना फौरन ही क्षेत्र में आग की तरह फैल गई सूचना ग्रामीणों द्वारा पटरंगा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पटरंगा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराना शुरू कर दिया तो महिला की पहचान गुड़िया देवी उम्र 23 वर्ष पति देसी राज रावत निवासी रमई का इंदारा मजरे रानीमऊ थाना पटरंगा के रूप में हुई।इस घटना की जानकारी विवाहिता के मायके वालों को ही तो उन्होंने घर पर जाकर देखा तो महिला के दरवाजे खून काफी पड़ा हुआ था और चूड़िया भी टूटी पड़ी हुई थी और हाईवे तक के बीच में भी दो तीन जगह व हाईवे के किनारे खून पड़ा हुआ था ।

इसे भी पढ़े  दलितों पर अत्याचार का पर्याय बन गई है यूपी सरकार : अजय राय

ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसको घसीटा गया घसीट कर लाया गया है मायके वालों का आरोप है कि पहले विवाहिता की घर पर ही किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई है उसके बाद शव को लाकर हाईवे पर छोड़ दिया गया है और इसे एक दुर्घटना का रूप दे दिया गया है। जिससे किसी को संदेश ना हो कि महिला का हत्या की गई है। विवाहिता के पति देसी जाट ने बताया कि मुझे काफी ज्यादा शराब का नशा हो गया था मुझे रात में 3ः00 बजे होश आया तो मैंने देखा कि मेरी औरत घर पर नहीं है और मैं इधर-उधर खोजना शुरू किया तो लगभग 4ः30 बजे हाईवे पर क्षति विक्षत अवस्था में पड़ी देख मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई मेरी औरत आत्महत्या नहीं कर सकती थी हम दोनों अभी रविवार की शाम को ही अपने ससुराल से घर आए थे और रात में ही यह घटना हो गई।

इस बाबत पटरंगा थाना थानाध्यक्ष शिव बालकसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि मायके वालों ने संदेह की स्थिति में मौत होने की बात कही है और तहरीर भी दी है। फिलहाल अभी तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की हत्या की गई है कि उसने उसकी दुर्घटना से मौत हुई है फिर हाल जांच शुरू कर दी गई है। इस मौके पर प्रशासन में उप निरीक्षक कमलेश कुमार सरोज एसआई अरुण कुमार सिंह रामाशीष यादव रामाश्रय यादव अंगद यादव मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya