-कुलपति ने सुल्तापुर जनपद के परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में आज 7 अगस्त, 2021 को कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने सुल्तानपुर जनपद के परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। प्रथम पाली की परीक्षा में कुलपति ने केएनआई कालेज एवं राणा प्रताप महाविद्यालय का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था को परखा। कुलपति ने केएनआई केन्द्र का निरीक्षण करते समय परीक्षा व्यवस्था की शुचिता को बनाये रखने के लिए कोविड-19 के प्रोटोकॉल में परीक्षा कराने की हिदायत दी।
इसके अतिरिक्त परीक्षा संचालन में निरीक्षकों से जानकारी प्राप्त की। दूसरी तरफ राणा प्रताप महाविद्यालय, सुल्तापुर का भी औचक निरीक्षण किया। परीक्षा कक्ष में जाकर छात्रों से परीक्षा के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए कोविड के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन करने का निर्देश दिया। उसके उपरांत केन्द्र का सघन निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरे के संचालन की पड़ताल की। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुचिता के साथ हो रही थी। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 22 जुलाई, 2021 से 383 केन्द्रों पर दो पालियों में हो रही है।
आज प्रथम पाली में बीए तृतीय वर्ष राजनीति शास्त्र विषय एवं द्वितीय पाली में गणित एव चित्रकला तथा बीएससी अंतिम वर्ष की गणित एवं माइक्रोबायोलॉजी की परीक्षा हुई। आज की मुख्य परीक्षा में 13 हजार 896 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 309 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सम्बन्ध में कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ द्वारा सभी केन्द्रों का औचक निरीक्षण पर्यवेक्षक द्वारा कराया जा रहा है। परीक्षा की शुचिता एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के बचाव के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन कराया जा रहा है। सभी केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरें सुचारू पाये गये। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से भी निगरानी की जा रही है। सभी केन्द्रों पर शुचिता के साथ कोविड अनुपालन में परीक्षा सम्पन्न हो रही है।