लाकडाउन उल्लघन वाले 51 लोगों के विरूद्व दर्ज हुआ 36 अभियोग

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

252 वाहनों का चालान, 6 सीज

अयोध्या। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा जनपदवासियों से लॉकडाउन में पूर्ण सहयोग देने की अपील की गयी तथा लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करते हुये जनपद के विभिन्न थानो द्वारा लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को 51 व्यक्तियों के विरूद्व 36 अभियोग/चालानी रिपोर्ट पंजीकृत किया गया,जिसमें महराजगंज में 08, इनायतनगर में 06, हैदरगंज में 05, गोसाईगंज व खण्डासा में 03,अयोध्या, कुमारगंज, पटरंगा,पूराकलन्दर में 02,को0नगर,मवई,बीकापुर में 01 एवं 324 वाहनों को चेक किया गया 252 वाहनों का चालान किया गया 06 वाहनों को सीज किया लगभग 26,100 रूपये समन शुल्क वसूला गया।थाना को0नगर में अभियुक्त 10-12 व्यक्ति नाम पता अज्ञात कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए 10-12 व्यक्तियों द्वारा बिना मास्क लगाये एकत्र होकर बाते करना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना को0नगर में मु0अ0सं0 312/20 धारा 188, 269 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना को0अयोध्या में अभियुक्त 10-15 व्यक्ति नाम पता अज्ञात कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए 10-15 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बिना मास्क लगाये एकत्र होकर क्रिकेट खेलना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना को0अयोध्या में मु0अ0सं0 303/20 धारा 188, 269 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। 15-20 व्यक्ति नाम पता अज्ञात कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए 15-20 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बिना मास्क लगाये एकत्र होकर क्रिकेट खेलना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना को0अयोध्या में मु0अ0सं0 304/20 धारा 188, 269 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना गोसाईगंज में अभियुक्त मिथिलेस तिवारी पुत्र राम देव नि0 बन्दनपुर थाना गोसाईगंज अयोध्या आदि 03 नफर कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0गण द्वारा विवादित जमीन पर नल लगाने हेतु एकत्र होकर विवाद करना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना गोसाईगंज में मु0अ0सं0 169/20 धारा 188, 269, 270 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना बीकापुर में अभियुक्त अशोक मिश्रा पुत्र रामयज्ञ मिश्रा नि0 साल्हेपुर थाना को0बीकापुर अयोध्या कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए विद्यालय में क्वारंटीन अभि0 द्वारा बाहर घूमना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना को0बीकापुर में मु0अ0सं0 303/20 धारा 188, 269, 271 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद में अब तक 2,199 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 1,217 अभियोग पंजीकृत किये गये है व 25,393 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 13,842 वाहनों का चालान किया गया 1137 वाहन सीज किये गये है लगभग 5,32,600 रूपये समन शुल्क वसूला गया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर थाना कोतवाली नगर में पांच,कोतवाली अयोध्या,बीकापुर व इनायतनगर में तीन, पूराकलन्दर में मे तीन, कैन्ट, हैदरगंज,गोसाईगंज,खण्डासा,तारून में एक कुल बीस अभियोग आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में पंजीकृत किये गये है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya