जनपद में शुरू हुआ 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-19 अप्रैल की सुबह तक रहेगा लाक डाउन, कड़ाई से होगा अनुपालन

अयोध्या। राज्य सरकार द्वारा जारी 17 अप्रैल की सायं से 19 अप्रैल की सुबह तक (35 घंटे) कोरोना कर्फ्यू शुरू हो गया। इसके पूर्व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कोविड-19 के सेकेण्ड बेव के प्रसार की रोकथाम व बचाव के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कोविड-19 की सेकेण्ड बेव में संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्वि पर प्रभावी रोकथाम व बचाव के दृष्टिगत सर्वसहमति से निर्णय लिया कि थोक, गल्ला व्यवसायियों की दुकाने सायं 6 बजे से पूर्वान्हन 6 बजे तक बंद रहेगी। इसके अतिरिक्त अन्य समस्त दुकान व प्रतिष्ठान सायं 7 बजे से पूर्वान्हन 9 बजे तक बंद रहेंगे। राज्य सरकार द्वारा जारी दिनांक 17 अप्रैल 2021 की सायं से 19 अप्रैल की सुबह तक (35 घंटे रहेगा) कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन किया जायेगा। इसी के साथ ही जनपद के समस्त बाजारों में साप्ताहिक बंदी पूर्ववत प्रभावी लागू रहेगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से कहा कि बिना मास्क के दुकान के अंदर किसी स्टाफ व ग्राहक को प्रवेश न करने दें। यह भी सुनिश्चित करें कि वे सभी मास्क ढंग से लगायें। स्टाफ गलब्स अवश्य लगायें। ग्राहकों के दुकान में प्रवेश करने पर उनके हाथों को सेनीटाइज करें तथा आगन्तुक रजिस्टर में सभी ग्राहकों का नाम, पता व मोबाइल नम्बर तथा अन्य विवरण अंकित करें। दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को रोजाना डिस्इंफेक्सन करायें। समस्त दुकानों के सामने दो-दो गज की दूरी पर गोला अवश्य बनवायें। सोशल डिस्टेंसिंग का प्रत्येक दशा में पालन अवश्य करें। दवाओं की दुकानों पर इसका विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व की भांति समस्त दुकानदार अपना-अपना होम डिलेवरी नम्बर पुनः जारी करें। सामानों, भोजन आदि की होम डिलेवरी प्रारम्भ करें। इंडस्ट्रीज व होटलों के वर्करों की रेण्डमली समय-समय पर कोविड जांच अवश्य करायें। जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल से भर्ती कोविड संक्रमितों को उपलब्ध कराने हेतु च्यामनप्राश, गिलोय वटी व आर्सेनिक-30 देने हेतु अपील की।

इसे भी पढ़े  नाला व सड़क निर्माण पूरा करने के पहले मैपिंग करे पीडब्ल्यूडी

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह लहर पहली लहर से अधिक घातक एवं खतरनाक है, जिसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है और सभी को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। इसे गम्भीरता से लें तथा इसमें जिला प्रशासन एवं पुलिस का पूर्ण सहयोग करें। व्यापार मण्डल द्वारा पूर्ण सहयोग हेतु अस्वस्थ किया गया है। बैठक में सीएमओ, एडीएम सिटी, एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya