अयोध्या। स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया के संयोजक अनुराग यादव व कबीर के नेतृत्व में राजकीय इंटर कालेज में सदस्यता अभियान चला कर 34 सदस्य बनाये गये। सयोंजक अनुराग यादव ने कहा कि आज हर तरफ छात्र छात्राओं के लिए समस्याये बढ़ी है सभी विधायलयों छात्रों के लिए न तो साफ पीने के पानी की व्यवस्था है न ही शौचालय ,छात्रों को वजीफा,पुस्तकालय,वाचनालय की भी व्यवस्था है और छात्राओं की सुरक्षा के लिए को व्यवस्था है।
संगठन के सदस्य कबीर ने कहा कि आज छात्रों और छात्राओं को अपने शिक्षा के लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।क्योंकि सरकार शिक्षा को बेंच दे रही है निजी हांथो सौप कर छात्रों के साथ धोखा कर रही है सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिकाफ छात्रों को एक व्यापक जन आंदोलन तैयार करके एकजुट होकर लड़ना होगा। सहसंयोजक अनुभव सिंह यादव ने कहा कि हमे सभी इंटर कालेजों में एसएफआई की यूनिट के गठन करके संगठन को बहुत ही शशक्त बनायेगें।
एसएफआई के सदस्यता अभियान में बनाये गये 34 नये सदस्य
6
previous post